LOADING...
आफताब ने मिक्सर में पीसी थीं श्रद्धा की हड्डियां, जानें चार्जशीट में क्या-क्या कहा गया
दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के खिलाफ दाखिल की है चार्जशीट

आफताब ने मिक्सर में पीसी थीं श्रद्धा की हड्डियां, जानें चार्जशीट में क्या-क्या कहा गया

Feb 07, 2023
07:22 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। चार्जशीट में दावा किया गया है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने एक मिक्सर ग्राइंडर की मदद से श्रद्धा की कई हड्डियों को पीसकर उनका चूरा फेंका था। बतौर रिपोर्ट्स, आफताब ने श्रद्धा के कटे हुए सिर को भी करीब तीन महीने तक अपने पास रखा था, जिसके बाद उसे भी ठिकाने लगा दिया।

चार्जशीट

पुलिस ने तैयार की है 6,600 पन्नों की चार्जशीट

ANI के मुतबिक, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मंगलवार को चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए दस्तावेजों के आंकलन की अगली तारीख 21 फरवरी तय की। आरोपी आफताब को भी सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने मामले में पिछले महीने 6,600 पन्नों से अधिक की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें हत्‍या से जुड़े तमाम पहलुओं को शामिल किया गया है।

हत्या 

कई बातों पर होती थी आफताब और श्रद्धा की बहस- पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया कि मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने के बाद आफताब और श्रद्धा की कई छोटी-छोटी बातों पर बहस होती थी। दावा है कि आफताब की कई गर्लफ्रेंड थीं, जिनको लेकर उसका और श्रद्धा का झगड़ा होता था। 18 मई, 2022 को हत्या वाले दिन दोनों मुंबई जाने वाले थे, लेकिन आफताब ने अचानक टिकट कैंसिल करवा दिए और इस बात पर दोबारा झगड़ा होने पर आफताब ने गुस्से में श्रद्धा का गला घोंट दिया।

Advertisement

आरोप

हत्या के बाद आफताब ने ऑर्डर किया था चिकन रोल

चार्जशीट में दावा किया गया है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद अपने लिए जोमैटो से चिकन रोल ऑर्डर किया था। इसके बाद अगले तीन दिनों तक वह पानी की कई बोतल मंगवाता रहा। NDTV के मुताबिक, श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद बाथरूम में बिखरे हुए खून को साफ करने के लिए उसने टॉयलेट क्लीनर, हैंड वॉश, ग्लास क्लीनर और डिसइंफेक्टेंट समेत अन्य सामान ऑनलाइन मंगवाया था।

Advertisement

हत्या 

आफताब ने ऐसे लगाया शव को ठिकाने

NDTV के मुताबिक, चार्जशीट में बताया गया है कि आफताब ने पहले श्रद्धा के शव को प्लास्टिक के बैग में पैक कर ठिकाने लगाने के बारे में सोचा था। हालांकि, पकड़े जाने के डर से उसने शव के टुकड़े करने का फैसला किया। इसके लिए उसने तीन धारदार चाकू खरीदे थे और श्रद्धा का चेहरा बिगाड़ने के लिए ब्लो टॉर्च का इस्तेमाल किया था। आफताब ने शव के करीब 35 टुकड़े अपने फ्रिज में रखे।

मामला

श्रद्धा की हत्या के बाद लड़की को घर लाता था आफताब

इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक, आफताब ने शव के टुकड़े रखने के लिए नया फ्रिज खरीदा था। इसी बीच एक डेटिंग साइट पर उसकी एक लड़की से मुलाकात हुई, जो उसके घर पर भी आती थी। चार्जशीट में बताया गया कि आफताब लड़की के आने से पहले शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर अलमारी में रख देता था और लड़की के घर से जाने के बाद वापस टुकड़ों को फ्रिज में रख देता था। ऐसा उसने कई बार किया।

मोबाइल

आफताब ने चलती ट्रेन से फेंका था श्रद्धा का फोन

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया कि हत्या के कई दिनों बाद तक श्रद्धा का फोन आफताब के पास था। पुलिस ने चार्जशीट में उसकी विभिन्न लोकेशन की जानकारी भी दी है। आफताब लगातार श्रद्धा के गूगल अकाउंट का इस्तेमाल भी कर रहा था। चार्जशीट के अनुसार, आफताब ने पुलिस के पास जाते समय श्रद्धा का मोबाइल फोन ठिकाने लगाने के लिए उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया था।

मांग

श्रद्धा के पिता ने की है फांसी की मांग

पीड़िता श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर ने पिछले साल दिसंबर में मीडिया को संबोधित करते हुए आरोपी आफताब को फांसी दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मुंबई की वसई पुलिस की वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा और यदि पुलिस ने उनकी मदद की होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती। उन्होंने आफताब के परिवार, रिश्तेदारों और अन्य लोगों की जांच की मांग भी की थी।

मामला

क्या है श्रद्धा हत्याकांड?

दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। श्रद्धा की हत्या कE आरोप उसके ही लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगा है। जांच में सामने आया था कि आफताब ने लड़ाई के बाद श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पकड़े जाने से बचने के लिए वह इन टुकड़ों को रात में महरौली जंगल में अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था।

Advertisement