
महाराष्ट्रः चंद्रपुर में 2 ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक सहित 9 की मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। गुरुवार रात को डीजल से भरे टैंकर और लकड़ी ले जा रहे ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में चालक सहित नौ लोगों की जलकर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया और झुलसे शवों को अस्पताल पहुंचाया।
इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिए।
हादसा
चंद्रपुर-मूल रोड पर हुआ हादसा
चंद्रपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे अजयपुर के समीप चंद्रपुर-मुल रोड पर डीजल से भरे टैंकर की सामने से आ रहे लकड़ी के लट्ठों से भरे ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे तत्काल ही दोनों ट्रकों में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे ट्रक चालकों सहित नौ लोगों की जलने से मौत हो गई।
विकराल
आग ने लकड़ी के लट्ठों के कारण लिया विकराल रूप- नंदनवार
नंदनवार ने कहा भिड़ंत के बाद लकड़ी ले जा रहे ट्रक में से कई लट्ठे सड़क पर गिर गए, लेकिन अधिकतर उसी में फंसे रहे। ऐसे में उन्होंने आग पकड़ ली और विकराल रूप ले लिया। दमकल के पहुंचने से पहले ही दोनों ट्रक पूरी तरह से जल चुके थे।
उन्होंने बताया कि दुघर्टना के करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकल ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उसके बाद शवों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।
जानकारी
डीजल के फैलने से जले आस-पास के पेड़
नंदनवार ने बताया कि हादसे के टैंकर के लीक होने से सैकड़ों लीटर डीजल भी बह गया। इससे आस-पास के पेड़ भी जलकर राख हो गए। दकलकर्मियों ने तत्काल पेड़ों में लगी आग पर काबू पाया, नहीं तो हालत बेहद ज्यादा खराब हो सकते थे।
सहयोग
आस-पास के लोगों ने भी किया सहयोग- नंदनवार
नंदनवार ने कहा कि भिड़ंंत इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज सुनकर आस-पास के घरों के लोग मौके पर जमा हो गए। पहले तो उन्होंने अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद के्रन की सहायता से दोनों वाहनों को हटाकर ट्रैफिक चालू कराया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।