Page Loader
हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास लगी भीषण आग, 8 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत
हैदराबाद में एक इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है

हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास लगी भीषण आग, 8 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत

लेखन आबिद खान
May 18, 2025
12:47 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से बड़ी दुर्घटना की खबर है। यहां के चारमिनार इलाके में गुलजार हाउस के पास आज सुबह करीब 6 बजे एक इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में 8 बच्चे शामिल हैं और कई लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

बचाव

दर्जनों लोग बचाए गए

अग्निशमन दल ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और करीब एक दर्जन एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं। बचाव दलों ने 3 बच्चों समेत 14 लोगों को इमारत से बाहर निकाल लिया है। हालांकि, ये सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना से जुड़े वीडियो

बयान

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और कहा कि उन्होंने अधिकारियों से राहत प्रयासों को बढ़ाने और घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। रेड्डी ने कहा, "मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से बात करूंगा और घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश करूंगा।"

मुआवजा

प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा, 'हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।' फिलहाल करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

संसाधन

केंद्रीय मंत्री रेड्डी बोले- अग्निशमन विभाग के पास जरूरी उपकरण नहीं

रेड्डी ने कहा, "आग एक परिवार की आभूषण दुकान में लगी। उनका घर दुकान के ऊपर की मंजिल पर था। शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ। मैं किसी को दोष नहीं दे रहा, लेकिन हैदराबाद तेजी से विकसित हो रहा है, इसलिए पुलिस, नगरपालिका, अग्निशमन और बिजली विभागों को मजबूत किया जाना चाहिए। यहां अग्निशमन विभागों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं हैं। परिवार ने मुझे बताया कि सुबह 7:30 बजे तक दमकल गाड़ियों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे।"

इमारत

इमारत में रह रहे थे 30 से ज्यादा लोग 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत में अभी भी 4 परिवारों के दर्जनों लोग फंसे हैं। लोगों ने बताया कि इस इमारत में 30 से अधिक लोग रह रहे थे, जिनमें ज्यादातर किराएदार थे। आग लगने के स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि एसी के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। पड़ोसियों ने चिंगारी निकलती देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया।