LOADING...
देश

75वां स्वतंत्रता दिवस: लाइव ब्लॉग

Feb 12, 2022, 10:52 am
75वां स्वतंत्रता दिवस: लाइव ब्लॉग
लाइव
Aug 15, 2021, 12:26 pm

BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे को मिठाईयां दी

Aug 15, 2021, 12:11 pm

पंजाब के गांव में पाकिस्तान के झंडे और गुब्बारे मिले, जांच जारी

Aug 15, 2021, 11:54 am

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

Aug 15, 2021, 11:42 am

27 सितंबर से दिल्ली के स्कूलों में लागू होगा देशभक्ति पाठ्यक्रम

Aug 15, 2021, 11:03 am

सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में फहराया तिरंगा

Aug 15, 2021, 10:34 am

गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं

Aug 15, 2021, 09:07 am

दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

Aug 15, 2021, 09:04 am

हमारी प्राणशक्ति राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन संकल्पों का बीड़ा आज देश ने उठाया है, उन्हें पूरा करने के लिए देश के हर जन को उनसे जुड़ना होगा, हर देशवासी को इसे अपनाना होगा।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है।

Aug 15, 2021, 08:56 am

भारत आतंकवाद और विस्तारवाद का हिम्मत से जवाब दे रहा- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद। भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है।

Aug 15, 2021, 08:55 am

लड़कियों के लिए खुले सैनिक स्कूलों के दरवाजे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें लाखों बेटियों से संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

Aug 15, 2021, 08:51 am

लड़कियों के लिए खुले सैनिक स्कूलों के दरवाजे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें लाखों बेटियों से संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

Aug 15, 2021, 08:49 am

नई शिक्षा नीति गरीबी के खिलाफ लड़ाई का साधन- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब गरीब की बेटी-बेटे मातृभाषा में पढ़कर पेशेवर बनेंगे तो उनके सामर्थ्य के साथ न्याय होगा। मैं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मैं साधन मानता हूं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक और विशेष बात है कि इसमें खेलों को मेनस्ट्रीम पढ़ाई का हिस्सा बनाया गया है। जीवन को आगे बढ़ाने में जो भी प्रभावी माध्यम हैं, खेल उनमें से एक है।

Aug 15, 2021, 08:42 am

सुधारों को लागू करने के लिए गुड और स्मार्ट गवर्नेंस चाहिए- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुधारों को लागू करने के लिए गुड और स्मार्ट गवर्नेंस चाहिए। आज दुनिया इस बात की गवाह है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से कि वो अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए। हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा।

Aug 15, 2021, 08:40 am

जल्द लॉन्च होगा प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है। आने वाले कुछ ही समय में सरकार प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान लॉन्च करने वाली है।
उन्होंने कहा कि भारत आज अपना लड़ाकू विमान बना रहा है, सबमरीन बना रहा है, गगनयान भी तैयार हो रहा है। आपने देखा है, अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने अपने पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को समुद्र में ट्रायल के लिए उतारा है।

Aug 15, 2021, 08:36 am

अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में चलेंगी 75 वंदेभारत ट्रेनें- प्रधानमंत्री

लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी। आज जिस गति से देश में नए हवाइ अड्डों का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है।

Aug 15, 2021, 08:21 am

"छोटा किसान बने देश की शान"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है। पहले देश में जो नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो रह गया। अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा। छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है।

Aug 15, 2021, 08:19 am

तेजी से बदल रहे हैं गांव- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम अपने गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाया गया है। अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, डेटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है। गांव में भी डिजिटल एंटरप्रेन्योर तैयार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गांव में सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें एक से बढ़कर एक उत्पाद बनाती हैं। इनके उत्पादों को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।

Aug 15, 2021, 08:12 am

2024 तक हर योजना में मिलने वाला चावल पोषणयुक्त होगा- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार अलग-अलग योजनाओं के तहत गरीबों में वितरित होने वाले चावल पोषणयुक्त करेगी। राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो या मिड डे मील में मिलने वाला चावल हो, 2024 तक हर योजना के तहत मिलने वाला चावल पोषणयुक्त होगा।

Aug 15, 2021, 08:05 am

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास जरूरी- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ सब जुटे हुए हैं। आज लाल किले से मैं आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और अब सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है। अब हमें पूर्णता की तरफ जाना है। हर गांव में सड़कें हों, हर परिवार के पास बैंक अकाउंट हो, हर लाभार्थी के पास आयुष्मान भारत का कार्ड और सभी पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो।

Aug 15, 2021, 07:55 am

प्रधानमंत्री मोदी ने बताए अमृत काल के लक्ष्य

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अमृतकाल का लक्ष्य है भारत और भारत के नागरिकों के लिए समृद्धि के नए शिखरों का आरोहण। एक ऐसे भारत का निर्माण, जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहर को बांटने वाला न हो। एक ऐसे भारत का निर्माण जहां नागरिकों के जीवन में सरकार बेवजह दखल न दे।

Loading...