#NewsBytesExclusive: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अमरन' के बाद अब बॉलीवुड में एंट्री करेंगे रोहमन शॉल, किए कई खुलासे
क्या है खबर?
रोहमन शॉल इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनके फिल्मी करियर की पहली तमिल फिल्म 'अमरन' सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर जो धमाल मचा रही है।
300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका में भी रोहमान दर्शकों को अपना दीवाना बना गए।
हाल ही न्यूजबाइट्स हिंदी से रोहमन ने अपनी पेशवेर जिदंगी और अपनी खास दोस्त सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
रुचि
क्या अभिनय में दिलचस्पी शुरू से थी?
इस सवाल के जवाब में रोहमन कहते हैं, "नहीं, मैं शुरू से ही मॉडलिंग का शौकीन रहा हूं। अभिनय में दिलचस्पी नहीं थी। साल 2017 के आसपास मुझे एक फिल्म मिली थी, लेकिन मुझे उस फिल्म से निकाल दिया गया था। फिल्म का नाम नहीं लूंगा, क्योंकि मैं जबरदस्ती का विवाद नहीं चाहता, लेकिन मुझे झटका लगा था। उस धक्के के बाद मैंने सोच लिया था कि मुझे फिल्में नहीं करनी हैं। मैं हमेशा एक्टिंग से दूर भागता रहा था।"
अभिनय की शुरुआत
2021 में शुरू हुआ अभिनय का सफर
रोहमन कहते हैं, "मेरे अभिनय का सफर साल 2021 में शुरू हुआ, जब मेरे पास 'आजादी: द वॉर विदइन' का प्रस्ताव आया। यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसमें मैंने जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है और यह उसी की जिंदगी पर आधारित है, क्योंकि जब भी कश्मीर की बात होती है तो या आतंकवादियों की बात होती है या आर्मी की, लेकिन पुलिस की कहानी कोई नहीं दिखाता। जल्द ही यह फिल्म रिलीज होने वाली है।"
शुरुआत
बॉलीवुड में काम करने पर कही ये बात
जब राेहमन से बॉलीवुड से जुड़ने के बारे में पूछा गया तो वह बोले, "बिल्कुल। मैं मुंबई रहता हूं। यह मेरी कर्मभूमि है। मैं तो चाहता हूं कि बॉलीवुड से मुझे प्रस्ताव आए। मैं तैयार हूं। मेरे पास 2-3 हिंदी फिल्मों के प्रस्ताव हैैं भी, लेकिन अभी उन पर बातचीत चल रही हैं। मैंने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है, इसलिए इस पर बात करना जल्दबाजी होगी। उम्मीद है कि 'अमरन' जैसी बेहतरीन शुरुआत मेरी बॉलीवुड में भी हो।"
पहचान
सुष्मिता सेन का बॉयफ्रेंड या एक्स बॉयफ्रेंड कहलाना कैसा लगता है?
इस सवाल के जवाब में रोहमन कहते हैं, "सच कहूं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे नाम से पहले सुष्मिता का नाम जोड़ते हैं या मुझे उनके जरिए पहचानते हैं। मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगता है। मैं अपनी सच्चाई से नहीं भागता। मैं हमेशा यही सोचता हूं। मेरे प्रति आपका क्या नजरिया है, यह आप पर निर्भर करता है। मुझे मेरा सच पता है। मैं क्या था और क्या हूं, ये मैं अच्छी तरह जानता हूं।"
रिश्ता
सुष्मिता के साथ कुछ ऐसा है रोहमन का रिश्ता
रोहमन कहते हैं, "हम काम के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं, लेकिन जब भी सुष्मिता को लगता है या मेरे काम को लेकर उनकी कोई राय होती है तो वह बेझिझक मुझे बता देती हैं।"
रोहमन के मुताबिक, सुष्मिता और उनकी बेटियां उनके परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहे हमेशा एक-दूसरे से बात करें या ना करें, लेकिन उनका रिश्ता कुछ ऐसा है कि जरूरत पड़ने पर वह हमेशा सुष्मिता के साथ खड़े रहेंगे।
जानकारी
'अमरन' से खुल गए रास्ते
बता दें कि 'अमरन' की रिलीज के बाद रोहमन के पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आए हैं। उनके मुताबिक, इस फिल्म ने उनके करियर को एक नई दिशा दी है और बेशक इसके जरिए उन्हें अभिनय जगत में आगे बढ़ने में मदद मिल रही है।