मुंबई: BEST बस हादसे में पुलिस ने जानबूझकर गड़बड़ी का संदेह जताया, ब्रेक ठीक पाए गए
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार देर रात हुए बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (BEST) बस हादसे में पुलिस को किसी की संदिग्ध भूमिका का शक हो रहा है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस ने बस हादसे में जानबूझकर गड़बड़ी करने का संदेह जताया है, जिससे 7 लोगों की कुचलने से मौत हो गई।
शुरूआती जांच में तकनीकी खराबी से हादसे की बात सामने आ रही थी, जिसे पुलिस ने मानने से इंकार कर दिया है।
जांच
पुलिस को क्यों हो रहा गड़बड़ी का संदेह?
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि घटना के समय बस का ब्रेक और हेडलाइड समेत अन्य उपकरण पूरी तरह ठीक थे।
बस चालक के शराब के नशे में होने की भी पुष्टि नहीं हुई। उसने पुलिस को बताया कि वह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को लेकर कंफ्यूज था।
पुलिस चालक की मंशा समझने की कोशिश कर रही है। कोर्ट ने चालक से पूछताछ के लिए उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
हादसा
7 लोगों की गई थी जान
सोमवार रात 9:35 बजे कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर के पास बस कई लोगों को कुचलते हुए हाउसिंग सोसाइटी की दीवार से जा टकराई।
हादसे के समय बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 49 लोग घायल हैं। सभी अस्पताल में भर्ती हैं।
बस चालक संजय मोरे 1 दिसंबर को BEST में संविदा पर भर्ती हुआ था और सोमवार को पहली बार बस चला रहा था।