कांवड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने भेजा अलर्ट, राज्यों को दिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
क्या है खबर?
सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को कांवड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।
मंत्रालय का कहना है कि कुछ कट्टरपंथी तत्व कांवड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।
इंटेलीजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों को एडवायजरी जारी कर कांवड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम कड़े करने को कहा है।
कांवड़ यात्रा
दो साल बाद हो रहा कांवड़ यात्रा का आयोजन
कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल बंद रहने के बाद इस बार कांवड़ यात्रा का आयोजन हो रहा है। अधिकारियों का अनुमान है कि अलग-अलग राज्यों से करीब चार करोड़ कांवड़ियां हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगाजल लेने आएंगे।
बता दें कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हर साल बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार और ऋषिकेश जाते हैं। वहां से ये लोग गंगाजल लाकर अपने पास के शिव मंदिर में अर्पित करते हैं।
जानकारी
ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने का भी निर्देश
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने राज्यों से कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया है। साथ ही ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।
सुरक्षा बंदोबस्त
हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। CCTV कैमरा, ड्रोन और सोशल मीडिया के जरिये निगरानी की जा रही है।
हरिद्वार और उसके आसपास के इलाकों को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टर में विभाजित किया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 10,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
कांवड़ यात्रा के मार्गों पर भी ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
जानकारी
रास्ते में मांस बेचने पर होगा प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के निर्धारित रास्ते पर खुलेआम मांस बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने एक हालिया बैठक में कांवड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों को साफ करने, उन पर खुले में मांस की ब्रिकी पर रोक लगाने और रास्ते में कावड़ियों के लिए लाइटिंग, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने को भी कहा है।
जानकारी
हथियार प्रदर्शित करने की नहीं होगी अनुमति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि किसी को भी कांवड़ यात्रा के दौरान हथियार प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों को म्यूजिक सिस्टम पर भक्ति के गाने चलाने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें आवाज सीमा के भीतर रखनी होगी।
पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है और वहां अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे।
योगी ने अधिकारियों को कांवड़ियों को परेशान न करने का निर्देश भी दिया है।