राजस्थान: पाली जिले में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
राजस्थान के पाली जिले में हुए एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा पाली के सुमेरपुर इलाके के पास हुआ। सुमेरपुर पुलिस थाने के प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जैसलमेर जिले के रामदेवरा धाम से लौट रहे थे। रास्ते में इस ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रक से टक्कर हो गई। प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति ने हादसे पर दुख जताया है।
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दो ट्रकों के बीच चल रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे इसमें सवार श्रद्धालु उछलकर नीचे गिर पड़े। वहीं ट्रैक्टर आगे चल रहे दूसरे ट्रक से जा टकराया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले
ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले हैं और दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वालों में एक 11 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय और उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर लिखा कि पाली जिले में रामदेवरा के दर्शन करने जा रहे कई श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मृत्यु का समाचार दुखद है।
भाजपा ने की श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
राजस्थान भाजपा के प्रमुख सतीश पूनिया ने सड़क दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत को अत्यधिक दुखद बताया और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक जोराराम कुमावत और पार्टी के पदाधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया। साथ ही पूनिया ने कहा कि राजस्थान में आए दिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री को रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।