अगली खबर
राजस्थान: ट्रक में घुसी बेकाबू कार, आग लगने से 2 बच्चों समेत 6 लोग जिंदा जले
लेखन
आबिद खान
Apr 14, 2024
05:20 pm
क्या है खबर?
राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादसा हुआ है। चुरू-सालासर हाईवे पर तेज रफ्तार कार पीछे से जाकर ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार के अंदर बैठे सभी 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा सीकर के फतेहपुर के शेखावटी में दोपहर 2:30 बजे के आसपास हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
मृतक
मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेहपुर के आशीर्वाद चौराहे के पुल पर जा रहे ट्रक में एक बेकाबू कार पीछे से घुस गई। कार में गैस किट लगी हुई थी और ट्रक में अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली रुई भरी हुई थी, जिसके चलते दोनों वाहनों में आग लग गई।
कार में बैठे लोगों को उतरने का मौका भी नहीं मिला और 2 बच्चों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। कार उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है।