
मुंबई: अश्लील बातें करने के लिए व्यक्ति ने फाइव स्टार होटल में की 4,500 कॉल्स, गिरफ्तार
क्या है खबर?
मुंबई में फोन पर अश्लील बातें करने का अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक ने अंधेरी स्थित एक फाइव स्टार होटल की रिसेप्शनिस्ट से अश्लील बातें करने के लिए कोई दो-चार बार फोन कॉल नहीं बल्कि 4,500 बार कॉल कर दी।
हालत यह हो गई कि होटल प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर शनिवार को आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
शुरुआत
आरोपी ने दिसंबर में की थी फोन करने की शुरुआत
सहार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शशिकांत माने ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुणे निवासी प्रसाद माने (32) है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पुणे की एक कॉलेज में ऑफिस बॉय के रूप में कार्य करता है। गत दिसंबर में उसने होटल में पहली बार कॉल किया था। उस दौरान उसने फोन उठाने वाली रिसेप्शनिस्ट से होटल का विवरण और सुविधाओं की जानकारी मांगी थी।
इसके बाद वह नियमित रूप से फोन कर रिसेप्शनिस्ट को परेशान करने लग गया।
जानकारी
इन धाराओं में दर्ज किया मामला
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी माने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354A (अश्लील बात करते हुए महिला की मर्यादा को चोट पहुंचाना) और धारा 509 (अश्लील इशारा और बातें) के तहत मामला दर्ज किया है।
नौकरी
परेशान होकर रिसेप्शनिस्ट ने छोड़ी नौकरी
पुलिस ने बताया कि आरोपी की ओर से लगातार फोन करते हुए अश्लील बातें करने से परेशान होकर रिसेप्शनिस्ट ने होटल की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद भी आरोपी ने लगातार होटल में फोन करना जारी रखा।
होटल कर्मचारियों ने जब रिसेप्शनिस्ट के नौकरी छोड़ने की बात कहीं तो वह उनसे अभद्रता करने लगा और रिसेप्शनिस्ट को फिर से नौकरी पर रखने की मांग करने लगा।
इससे परेशान होकर होटल प्रशासन ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी।
कॉल डिटेल
पुलिस निकलवा रही आरोपी की कॉल डिटेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से सनकी लगता है। उम्मीद की जा रही है कि उसने अन्य महिला व युवतियों को भी परेशान किया होगा। पुलिस ने उसके नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई है।
उसके आने के बाद पता लगेगा कि आरोपी ने किस-किस जगह पर अनगिनत फोन करते हुए लोगों को परेशान किया है।
पुलिस ने आरोपी से उसका फोन और दोनों सिम कार्ड जब्त कर लिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोप
आरोपी ने रिसेप्शनिस्ट पर लगाया पैसे नहीं देने का आरोप
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने रिसेप्शनिस्ट पर पैसे वापस नहीं लौटने का आरोप लगाया है।
आरोपी ने आरोप लगाया है कि उसने रिसेप्शनिस्ट को पहले कुछ पैसे उधार दिए थे। वह उसके पैसे नहीं लौटा रही थी और बार-बार टकरा रही थी। उसके पास उसके निजी नंबर नहीं थे। इसी के कारण वह लगातार होटल के नंबर पर फोन कर उससे अपने पैसे लौटाने की मांग करता था।
वहीं, रिसेप्शनिस्ट ने आरोपों का खंडन किया है।