उत्तर प्रदेश: हापुड़ में 40 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहर दिए जाने की आशंका
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक साथ 40 बंदरों की मौत का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि बंदरों को जहर देकर मारा गया। गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर चौधरी गांव से बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर जांच के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) भेजा गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थीं। मौके पर बंदरों का काफी झुंड था।
तरबूज और गुड़ में जहर मिलाने का शक
वन विभाग के अधिकारी संजय मॉल ने बताया कि जिस जगह पर 40 बंदरों के शव मिले हैं, वहीं पास में ही काफी मात्रा में तरबूज और गुड़ भी पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इसी में कुछ मिलाकर बंदरों को खिलाया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और बरेली से बंदरों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।