मध्य प्रदेश: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत

सोमवार को भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात करीब 9 बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बच्चों के वार्ड में बने ICU में आग की लपटें उठना शुरू हुई थीं। आग लगने के समय 40 बच्चे ICU में भर्ती थे, जिनमें से 36 को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन चार को नहीं बचाया जा सका।
घटना की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मेडिकल शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया, "स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से चार बच्चों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही हम अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। वार्ड के अंदर पूरी तरह से अंधेरा था और हमने बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया।" दमकल विभाग की 8-10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
#UPDATE | "We have no information of our children, it's been 3-4 hours," say parents who are waiting outside the Kamla Nehru Hospital. pic.twitter.com/kC62YMKR09
— ANI (@ANI) November 8, 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, 'भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ। घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे।' उन्होंने जानकारी दी कि बचाव कार्य तेजी से हुआ और आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन गंभीर रूप से बीमार बच्चों को नहीं बचाया जा सका।
मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए चौहान ने लिखा, 'बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है।' राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
कमलनाथ ने राज्य सरकार से भर्ती बच्चों के अन्य अस्पतालो में इलाज की समुचित व्यवस्था करने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बीते सप्ताह महाराष्ट्र के अहमदनगर के नए बने सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 मरीजों की मौत हो गई है। ये आग अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में लगी जिसमें कोविड-19 के 17 मरीज भर्ती थे। जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र भोसले ने बताया कि शुरूआती जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। महाराष्ट्र सरकार ने आग लगने की घटना की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।