महाराष्ट्र: अहमदनगर के सरकारी अस्पताल के ICU में आग, 10 कोविड मरीजों की मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के अहमदनगर के सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 मरीजों की मौत हो गई है। ये आग अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में लगी जिसमें कोविड-19 के 17 मरीज भर्ती थे।
बचे हुए मरीजों को दूसरे अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एक मरीज गंभीर रूप से घायल हुआ है।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वीडियो
हताश डॉक्टर्स ने की मरीजों को बचाने की कोशिश
घटना के वीडियो में अस्पताल की निचली मंजिलों से धुआं निकलते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में हताश डॉक्टर्स को आग से निकाले गए मरीजों को वापस जिंदा करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
एक अन्य वीडियो में लोगों को आग बुझने के बाद कोविड वार्ड में घुसते हुए देखा जा सकता है। वार्ड की दीवारें और छत धुएं के कारण काली हो गई हैं।
बयान
शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई
जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र भोसले ने मीडिया को बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अग्नि विभाग की शुरूआती जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है।
बयान
महाराष्ट्र सरकार ने दिया जांच का आदेश
महाराष्ट्र सरकार ने मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ICU को कोविड मरीजों के इलाज के लिए हाल ही में बनाया गया था और इसमें आग लगना एक गंभीर मसला है।
उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को फायर ऑडिट करने को कहा गया है और इस संबंध में अहमदनगर जिला अस्पताल की रिपोर्ट को चेक किया जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मामले पर दुख व्यक्त करने की जानकारी भी दी।
मांग
देवेंद्र फडणवीस ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने लिखा, 'अहमदनगर से बेहद चौंकाने और परेशान करने वाली खबर। अपने प्रियजनों को खोने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा हूं। विस्तृत जांच होनी चाहिए और सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।'
अन्य मामले
पहले भी लग चुकी है कोरोना अस्पतालों में आग
बता दें कि देश में कोरोना अस्पताल में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निजी अस्पताल के ICU वार्ड में आग लग गई थी। इस आग में पांच कोविड मरीजों की मौत हो गई थी।
इसी तरह 25 मार्च को मुंबई के एक कोरोना अस्पताल में आग लगने से नौ कोविड मरीजों की मौत हो गई थी।
जानकारी
2020 में भी दो कोविड अस्पतालों में लगी थी आग
पिछले साल नवंबर में भी गुजरात के राजकोट स्थित उदय शिवानंद अस्पताल में आग लगने से पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी, वहीं अगस्त में अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने से आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।