बेंगलुरू: टेक कंपनी के CEO और MD की हत्या के मामले में पूर्व कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तार
कर्नाटक के बेंगलुरू में एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के ऑफिस में घुसकर प्रबंध निदेशक (MD) फणींद्र सुब्रमण्यम और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वीनू कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कंपनी का पूर्व कर्मचारी और साजिशकर्ता शबरीश शामिल है, जो खुद को फेलिक्स कहता है। इसके अलावा उसके 2 अन्य साथी विनय रेड्डी और संतोष को पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की MD और CEO से दुश्मनी थी।
फेलिक्स के बिजनेस अड़ंगा लगा रहे थे फणींद्र और वीनू
इंडिया टुडे के मुताबिक, फेलिक्स पहले एरोनिक्स कंपनी में काम करता था, लेकिन बाद में उसने इस्तीफा देकर खुद की कंपनी खोल ली थी। बताया जा रहा है कि फणींद्र और वीनू उसके काम में काफी दिक्कतें पैदा कर रहे थे। बता दें कि मंगलवार शाम को टेक कंपनी के ऑफिस में घुसकर फेलिक्स ने MD और CEO की तलवार से हमलाकर हत्या कर दी थी। दोनों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।