LOADING...
बेंगलुरू: पूर्व कर्मचारी ने टेक कंपनी के CEO और MD की ऑफिस में घुसकर हत्या की
बेंगलुरू में टेक कंपनी के MD और CEO की हत्या

बेंगलुरू: पूर्व कर्मचारी ने टेक कंपनी के CEO और MD की ऑफिस में घुसकर हत्या की

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2023
07:29 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पूर्व कर्मचारी ने एक टेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) की तलवार से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने वारदात को एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के ऑफिस में घुसकर अंजाम दिया। हमले में CEO वीनू कुमार और MD फणींद्र सुब्रमण्यम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि हमले के बाद से हमलवार फेलिक्स फरार है। वह मामले की जांच कर रही है।

हत्या

कंपनी से जुड़े विवाद की आशंका

पुलिस का कहना है कि वह अमृताहल्ली इलाके में स्थित कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह कंपनी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है, जिसके केंद्र में कर्मचारी को आर्थिक रूप से असहाय करने का मामला सामने है। बता दें कि कुछ महीने पहले नोएडा में भी एक BPO और एक अन्य टेक जोन कंपनी में पूर्व कर्मचारियों ने अपने मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।