Page Loader
राजस्थानः सम्मेद शिखर तीर्थ मामले में अनशन कर रहे दूसरे जैन मुनि ने दम तोड़ा
राजस्थान में झारखंड सरकार के खिलाफ अनशन कर रहे दूसरे जैन मुनि ने दम तोड़ा (तस्वीरः ट्विटर/@sharmilaoswal)

राजस्थानः सम्मेद शिखर तीर्थ मामले में अनशन कर रहे दूसरे जैन मुनि ने दम तोड़ा

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2023
04:05 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के जयपुर में अनशन कर रहे एक अन्य जैन मुनि ने गुरुवार रात को दम तोड़ दिया। चौथे दिन में यह दूसरी मौत है। जैन मुनि 74 वर्षीय समर्थ सागर भी जयपुर के सांगानेर स्थित संघीजी मंदिर में जैन धर्म के झारखंड स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने के खिलाफ धरने पर बैठे थे। समर्थ सागर के निधन के चार दिन पहले इसी मंदिर में सुज्ञेय सागर महाराज ने अनशन के दौरान दम तोड़ा था।

रोष

जैन मुनियों ने कहा, फैसला लागू होने तक जारी रहेगा विरोध

राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन ने बताया कि मुनि अनशन पर थे। जैन मुनियों ने कहा कि उनका विरोध फैसला लागू होने तक जारी रहेगा। झारखंड में पारसनाथ पर्वत पर जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को 2019 में राज्य की भाजपा सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया था, जिसका देशभर में विरोध हो रहा है। बता दें, गुरुवार को केंद्र ने इसे तीर्थ स्थल बहाल कर झारखंड सरकार को जरूरी कदम उठाने को कहा था।