गुजरात: जहरीली शराब के सेवन से 21 लोगों की मौत, अस्पताल जाएंगे केजरीवाल
गुजरात के बोतड़ जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है, वहीं लगभग 40 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों ने रविवार को एक स्थानीय दुकानदार से शराब खरीदी थी और रात होते-होते उनकी तबीयत खराब हो गई। आरोपियों पर शराब की जगह उन्हें केमिकल बेचने का आरोप है। मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
बारवाला तालुका के कई गांवों में जहरीली शराब का असर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहरीली शराब का असर बोतड़ जिले की बारवाला तालुका के रोजिद, अणीयाणी, आकरू, चंदरवा और उंचडी गांवों में देखने को मिला है। एक पीड़ित की पत्नी ने बताया कि रविवार रात रोजिद गांव में शराब पीने के कुछ घंटों बाद ही उसके पति की तबीयत खराब होना शुरू हो गई। वहीं एक अन्य पीड़ित हिम्मतभाई ने बताया कि नकली शराब पीने के बाद उनके साथ के कम से कम 15 लोग बीमार हुए थे।
मिथाइल में केमिकल मिलाकर बेच रहे थे आरोपी
मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ितों को शराब की बजाय मिथाइल और कुछ केमिकल मिलाकर दिए थे। इमोज नामक कंपनी ने मिथाइल सप्लाई किया था। उसके गोदाम के मैनेजर जयेश उर्फ राजू ने अपने संबंधी संजय को 60,000 रुपये में 200 लीटर मिथाइल दी थी। संजय और उसके सहयोगी ने इस मिथाइल और केमिकलों के मिश्रण को पाउच में पैक करके देसी शराब के नाम पर लोगों को बेचना शुरू कर दिया।
जब्त की गई 450 लीटर मिथाइल
इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, इमोज कंपनी ने कुल 600 लीटर मिथाइल सप्लाई की थी, जिसमें से 450 लीटर को जब्त कर लिया गया है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट आ गई है और पुलिस मामले में FIR दर्ज कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों पर हत्या की धाराएं लगाई जाएंगी। पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि डिप्टी SP रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई SIT मामले की जांच कर रही है।
अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा मरीजों का इलाज
अधिकारियों के अनुसार, 40 से अधिक लोग गंभीर हालत में हैं और उनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्यादातर मरीजों का इलाज भावनगर के तख्तसिंहजी अस्पताल में हो रहा है। बता दें कि गुजरात में पूरी तरह से शराब बंदी है।
भावनगर जाएंगे केजरीवाल, सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और भावनगर जाने का ऐलान किया है। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जहरीली शराब बेचने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात में शराबबंदी के बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती है। (शराब की बिक्री से जो) पैसे आते हैं, वे कहां जाते हैं। इसकी जांच की जरूरत है।"