दिल्ली: KKR के कप्तान नितीश राणा की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने वाले 2 युवक गिरफ्तार
दिल्ली में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया और आगे की जांच कर रही है। साची ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर घटना की जानकारी देते हुए दोनों युवकों की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थीं।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि शुक्रवार को कीर्ति नगर थाने में ई-मेल के माध्यम से एक महिला की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि गुरुवार रात करीब 8:30 बजे वह अपनी कार से छतरपुर से अपने घर वापस जा रही थी। इसके बाद लाल बत्ती पर 2 युवकों ने उनकी कार के आगे अपनी बाइक रोककर उन्हें घूरना और कार पर हाथ पीटना शुरू कर दिया था।
पुलिस ने किन धाराओं के तहत दर्ज किया केस?
पुलिस ने शिकायत के आधार पर शनिवार को कीर्ति नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इनमें धारा 354 (महिला का शालीनता भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 354डी (पीछा करना), 427 (50 रुपये या इससे अधिक की राशि को नुकसान पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) समेत अन्य धाराएं शामिल हैं।
पुलिस ने की थी CCTV फुटेज की जांच
उपायुक्त बंसल ने बताया कि मामले की जांच के दौरान इलाके के CCTV फुटेज को देखा गया था। इसके आधार पर दोनों आरोपी युवकों की तलाश की गई थी, जिनकी पहचान पांडव नगर निवासी 18 वर्षीय चैतन्य शिवम और पटेल नगर निवासी 18 वर्षीय विवेक के रूप में हुई है। बता दें कि घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार दो युवक एक कार का पीछा करते दिख रहे हैं।
शानदार रहा है नितीश का IPL करियर
नितीश राणा की बात करें तो उनका IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 101 मैच खेले हैं, जिसमें 28.23 की औसत से 2,456 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 87 के उच्चतम स्कोर के साथ 16 अर्धशतक जमाए हैं। वह इस लीग में 8 बार नाबाद रहते हुए अब तक 214 चौके और 129 छक्के भी जमा चुके हैं। उन्होंने पहला IPL मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 11 मई, 2016 को खेला था।