मध्य प्रदेश में पटरी से उतरीं 2 मालगाड़ी, कोई नुकसान नहीं
क्या है खबर?
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के कुछ दिन बाद मध्य प्रदेश में मंगलवार रात 2 मालगाड़ी पटरी से उतर गईं। मालगाड़ी रसोई गैस टैंकर से लदी थी।
पहला हादसा जबलपुर रेल मंडल में आने वाले कटनी में हुआ और इसके कुछ घंटे बाद भेड़ाघाट के शहरपुरा भिटौनी में भी मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
हादसों में मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई हैं और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
हादसा
गैस फैक्ट्री के अंदर रैक खाली करते समय पटरी से उतरी मालगाड़ी
भिटौनी में भारत पेट्रोलियम गैस फैक्ट्री के अंदर रैक खाली करने के दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गई। लाइन बहाली का काम सुबह शुरू हुआ। कटनी में हुए हादसे में मालगाड़ी के 2 डिब्बे रेल यार्ड के अंदर पटरी से उतरे।
बता दें, बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी और इसके डिब्बे वहां से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस से जा टकराए। ये हालिया इतिहास की सबसे भीषण रेल दुर्घटना थी।
ट्विटर पोस्ट
मालगाड़ी पटरी से उतरने के बाद मौके पर रेलवे कर्मचारी
VIDEO | Two wagons of LPG rake of a goods train derailed while being placed for unloading in Jabalpur last night. No main line movement of trains affected. pic.twitter.com/zPfCsTZ5AF
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2023