
इस साल 183 विमानों में आई तकनीकी परेशानी, एयर इंडिया के कितने विमान हुए खराब?
क्या है खबर?
2025 के शुरुआती 7 महीनों में अब तक 183 विमानों में तकनीकी खराबियां सामने आई हैं। ये आंकड़े 5 एयरलाइन के हैं, जिनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा, इंडिगो और स्पाइसजेट शामिल है। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के कुल 85 विमानों में तकनीकी परेशानियां सामने आई। इसके अलावा इंडिगो के 62, अकासा के 28 और स्पाइसजेट के 8 विमानों में तकनीकी खराबी की सूचना मिली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लोकसभा में ये जानकारी दी है।
आंकड़े
2021 से अब तक 2,000 से ज्यादा विमानों में आई तकनीकी खराबी
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि 2021 से भारत में वाणिज्यिक एयरलाइनों में 2,000 से अधिक तकनीकी खराबी की सूचना मिली है। एयर इंडिया समूह ने पिछले 5 सालों में लगभग 541 तकनीकी गड़बड़ियों की सूचना दी है। 2024 में 421, 2023 में 488 और 2022 में 528 विमानों में तकनीकी खामियां सामने आई थीं। इनमें एलायंस एयर और विस्तारा के आंकड़े भी शामिल हैं।
बयान
राज्य मंत्री ने क्या कहा?
राज्य मंत्री मोहोल ने लिखित जवाब में कहा, "सभी खराबियों, विशेष रूप से बड़ी खराबियों की जांच शीघ्रता से पूरी की जानी चाहिए, ताकि जल्द से जल्द निवारक और सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके। एयरलाइन द्वारा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को रिपोर्ट की गई सभी खराबियों की उचित सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए जांच की जानी आवश्यक है। बड़ी खामियों की जांच ऑपरेटर द्वारा DGCA के सहयोग से की जाती है।"
नोटिस
DGCA ने एयर इंडिया को 4 नोटिस जारी किए
DGCA ने एयर इंडिया को परिचालन प्रक्रियाओं, केबिन क्रू प्रशिक्षण नियमों और उनके विश्राम एवं ड्यूटी मानदंडों से संबंधित उल्लंघनों के लिए 4 कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। एयरलाइन को नोटिसों का जवाब देने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि चालक दल की ड्यूटी और आराम अवधि से संबंधित नियमों का उल्लंघन 24 जून, 2024 और 15 जून, 2025 को संचालित उड़ानों के संबंध में था।
हादसे
इस हफ्ते कई विमानों की आपातकालीन लैंडिंग
23 जुलाई को अहमदाबाद से दीव जा रहे इंडिगो के विमान में आग लग गई। 22 जुलाई को दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान में आग लग गई थी। 23 जुलाई को ही कोझिकोड से दोहा जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में उड़ान भरने के बाद ही तकनीकी खराबी आ गई थी। 22 जुलाई को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की एक और उड़ान तकनीकी खराबी आने के बाद उड़ान भरने से चूक गई थी।