मध्य प्रदेश: रीवा में ट्रक से टकराई बस; 15 लोगों की मौत, 40 घायल
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और 40 घायल बताए जा रहे हैं। यह बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। इसमें सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और दिवाली मनाने के लिए अपने-अपने घर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि ट्रॉली ट्रक का उससे आगे चल रहे ट्रक से एक्सीडेंट हुआ। जब ट्रॉली ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो पीछे से बस ने उसमें टक्कर मार दी। पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग यहां मौजूद हैं। राहत अभियान चलाया गया और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी सुहागी पहाड़ के पास हुआ।
इलाज के बाद घायलों को भेजा जा रहा घर- पुलिस
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी दी कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी मंजिल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। हादसे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस ट्रक से बस टकराई है, वह सामने से क्षतिग्रस्त है। ऐसे में लग रहा है कि ट्रक का भी एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे के बाद से ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
शिवराज सिंह ने की योगी आदित्यनाथ से बात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में राहत अभियान चलाया गया था। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस घटना की जानकारी दे दी है।
मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी घायलों के इलाज का खर्च
चौहान ने ऐलान किया कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च उनकी सरकार वहन करेगी। वहीं मृतकों के शवों को सम्मान के साथ प्रयागराज भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो दुखद घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।
उत्तराखंड में सड़क हादसे में हुई थी 25 मौतें
इसी महीने की शुरुआत में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बस खाई में गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस बस में 45-50 बाराती सवार थे और यह हादसा सिमरी गांव के पास हुआ। बारातियों से भरी यह बस लालढांग से बीरोंखल गांव की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में यह दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं।