उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल में बस खाई में गिरने से 25 की मौत, कई घायल
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बस खाई में गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। इस बस में 45-50 बाराती सवार थे और यह हादसा सिमरी गांव के पास हुआ। स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंधेरे के कारण बचाव अभियान में आईं मुश्किलें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बारातियों से भरी यह बस लालढांग से बीरोंखल गांव की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में यह दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों और सरकारी एजेंसियों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट के सहारे लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बस में महिलाएं और बच्चे भी थे सवार
हरिद्वार शहर के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लालढांग से बारातियों को लेकर चली एक बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार लोगों के परिवार के सदस्यों से जानकारी ली जा रही है। पौड़ी पुलिस और SDRF मौके पर मौजूद है और राहत अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि बस में महिलाओं और बच्चों समेत 40 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस स्थानीय लोगों के संपर्क में है।
मुख्यमंत्री धामी हुए सक्रिय
यह हादसा मंगलवार शाम करीब आठ बजे हुआ था, लेकिन अंधेरे के चलते राहत अभियान जल्द पूरा नहीं हो सका। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आपदा प्रबंधन कार्यालय का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों से घटना के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
जून में हुई थी 26 यात्रियों की मौत
जून में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस खाई में गिरने से उसमें सवार 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत कुल 30 लोग सवार थे और ये सभी चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। यह हादसा रात के समय हुआ था, जब पहाड़ से टकराने के बाद बस कई पलटियां खाते हुए गहरी खाई में जा गिरी।