LOADING...
महाराष्ट्र: पानी को तरसते गांव वाले, पालघर के बच्चे ने खोदा 25 फीट गहरा कुआं
महाराष्ट्र के पालघर में 14 साल के प्रणव ने घर में खोदा 25 फीट गहरा कुआं (तस्वीर: ट्विटर/@hansrajmeena)

महाराष्ट्र: पानी को तरसते गांव वाले, पालघर के बच्चे ने खोदा 25 फीट गहरा कुआं

लेखन गजेंद्र
May 05, 2023
07:39 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पालघर में पानी के संकट के कारण गांव के 14 वर्षीय प्रणव रमेश सालकर ने घर में ही 25 फिट गहरा कुआं 6 दिन में खोद डाला। इस कुएं से साफ और पीने लायक पानी आता है। सालकर ने देखा कि उनकी मां को खेत में काम करने के बाद पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर पहाड़ चढ़ना पड़ता है। सालकर केलवे गांव के धवांगे पाडा में रहते हैं और 9वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।

प्रयास

पालघर के इस गांव में नहीं मिलीं कई सुविधाएं

सालकर ने रोज थोड़ी-थोड़ी खुदाई करके कुआं खोदा। केलवे थाने के पुलिस निरीक्षक ने सालकर को सम्मानित किया और पढ़ाई का जिम्मा उठाया। नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक, पाडा के आदिवासियों को अभी तक बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं और सड़क का इंतजार है। केलवे गांव का धवांगे पाडा 600 से 700 लोगों की आबादी वाला पाडा है। यहां महाराष्ट्र ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के तहत पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन यहां सप्ताह में सिर्फ 3 दिन मिलता है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर लोगों ने शेयर की प्रणव की कहानी