Page Loader
केरल: मलप्पुरम में 13 वर्षीय बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत
केरल में 13 वर्षीय किशोर की स्वाइन फ्लू से मौत (तस्वीर: pexels)

केरल: मलप्पुरम में 13 वर्षीय बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 23, 2023
01:56 pm

क्या है खबर?

केरल के मलप्पुरम जिले के कुट्टिपुरम में एक 13 वर्षीय बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। यह पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारियों ने की। पेनकन्नूर इलाके में रहने वाले बच्चे को कुछ दिन पहले बुखार हुआ था। अस्पताल में उसकी H1N1 वायरस की जांच की गई थी, लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर रेणुका ने गुरुवार को बच्चे में संक्रमण की पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी मौत H1N1 वायरस के कारण हुई है।

संक्रमण

डेंगू से भी जिले में हो चुकी है 2 मौतें

जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को बुखार के प्रति सतर्क रहने को कहा है। बुखार, खांसी, बदन दर्द, उल्टी, सिरदर्द और जुकाम होने पर उन्होंने मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी है। इसके अलावा विभाग ने डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस से भी सतर्क रहने को कहा है। हाल ही में जिले में 2 लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है। बारिश के कारण यहां मच्छरों के पनपने की संभावना भी बढ़ गई है।