
महाराष्ट्र: विरार स्थित कोरोना अस्पताल के ICU में लगी आग, 13 मरीजों की मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आग लगने से 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। आग सुबह लगभग 3 बजे अस्पताल की इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में लगी थी।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ICU में 15 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात और बचाव अभियान शुरू किया।
बयान
अस्पताल के CEO ने की 13 मौतों की पुष्टि
न्यूज18 के अनुसार, अस्पताल के CEO दिलीप शाह ने घटना में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में 90 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं और जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें दूसरे अस्पताल में भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट में चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि एयर कंडीशनर (AC) में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी और मरीजों को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी
दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सुबह लगभग 3 बजे लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया था। फिलहाल आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये घटनास्थल की तस्वीरें
Maharashtra | 13 people have died in a fire that broke out at Vijay Vallabh COVID care hospital in Virar, early morning today pic.twitter.com/DoySNt4CSQ
— ANI (@ANI) April 23, 2021
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में बीते तीन दिनों में दूसरा बड़ा हादसा
महामारी की दूसरी और अधिक खतरनाक झेल रहे महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है।
बीते बुधवार को नासिक के कोरोना समर्पित अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हो गई थी। इस वजह से अस्पताल में गैस की आपूर्ति बाधित हो गई और 22 मरीजों की जान चली गई थी।
इससे पहले मार्च में मुंबई के भांडुप स्थित एक कोरोना अस्पताल में आग लगने से 11 मरीजों की मौत हुई थी।
अस्पतालों में आग
देशभर में हो चुकी हैं ऐसी कई घटनाएं
पिछले कुछ महीनों में देश के कोरोना अस्पतालों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में आग लगने से पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।
इससे पहले पिछले साल नवंबर में गुजरात के राजकोट स्थित उदय शिवानंद अस्पताल में भी ऐसी घटना में पांच मौतें हुई थीं।
वहीं अगस्त में अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने से आठ संक्रमितों की मौत हुई थी।