शेख हसीना को भारत में शरण लिए 100 दिन हुए, आखिर कहां रह रही हैं?
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ गई थीं। इसी साल 5 अगस्त को अपने कुछ सहयोगियों के साथ हसीना दिल्ली पहुंची थीं। उन्हें भारत में शरण लिए हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उन्हें वापस भेजे जाने की मांग भी की, लेकिन हसीना फिलहाल भारत में ही हैं। आइए जानते हैं हसीना भारत में कहां शरण लिए हुए हैं।
कहां रह रही हैं शेख हसीना?
रिपोर्ट्स के अनुसार, हसीना दिल्ली में एक उच्च सुरक्षा वाले बंगले में रह रही हैं। यहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और 24 घंटे जवान तैनात रहते हैं। उन्हें दिल्ली के लुटियंस जोन में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक घर में पनाह दी गई है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न स्तरों पर विश्वसनीयता के साथ एक जानकार वर्ग के सदस्यों ने निजी तौर पर दावा किया है कि हसीना भारतीय सरकार की सुरक्षा वाले घर में हैं।
लोधी गार्डन में देखी गई थीं हसीना
फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, हसीना को अपने साथियों के साथ दिल्ली के सबसे पॉश पार्कों में से एक लोधी गार्डन में टहलते हुए भी देखा गया है। दावा है कि हसीना अपनी बेटी साइमा वाजेद पुतुल के साथ थीं, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में काम करती हैं। पुतुल WHO के दिल्ली मुख्यालय में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक हैं। इसी साल फरवरी में पुतुल ने ये पद संभाला है।
उच्च सुरक्षा के बीच रह रही हैं हसीना
द प्रिंट ने अक्टूबर में एक रिपोर्ट में अज्ञात स्रोतों के हवाले से कहा था कि हसीना 2 महीने से अधिक समय से लुटियंस जोन में रह रही थीं। बता दें कि लुटियंस जोन में सांसदों समेत शीर्ष सरकारी अधिकारी रहते हैं। एक सूत्र ने द प्रिंट से कहा, "उनके पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें सादे कपड़ों में 24 घंटे सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं। एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होने के नाते उन्हें इस स्तर की सुरक्षा मिल रही है।"
बांग्लादेश से हिंडन एयरबेस पर आई थीं हसीना
बांग्लादेश में हिंसा तेज होने के बाद हसीना C-130J हरक्यूलिस विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस आई थीं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति आवास से निकलते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया था। यहां भारत सरकार ने उन्हें प्रधानमंत्री या राष्ट्राध्यक्ष के लिए आवश्यक सभी प्रोटोकॉल प्रदान किए थे। इंडिया टुडे के मुताबिक, हसीना की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो तैनात किए गए थे। 2 दिन बाद हसीना को हिंडन से बाहर ले जाया गया था।