#NewsBytesExclusive: होली पर आपके चहेते सितारों की क्या है तैयारी? जानिए उनकी जुबानी
होली पर बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे भी खूब धमाचौकड़ी मचाते हैं। इस बार भी आपके पसंदीदा सितारे होली के रंग में रंगने के लिए तैयार हैं। किसी के यहां कलाकारों का जमघट लगेगा तो कोई घर में रहकर रंगों से सराबोर होगा। न्यूजबाइट्स हिंदी ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के कई लोकप्रिय कलाकारों से उनकी होली की तैयारी पर बात की। आइए जानते हैं कौन कैसे होली का लुत्फ उठाने वाला है।
वत्सल सेठ-इशिता दत्ता
अभिनेता वत्सल सेठ बोले, "मैं इन दिनों दिल्ली के द्वारका में अपनी एक गुजराती फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। होली का दिन यहां बहुत शुभ माना जाता है। खुशनसीबी से मैं इधर हूं तो इस बार द्वारका में मंदिर में जाकर होली खेलने के लिए उत्साहित हूं।" अपनी पत्नी इशिता दत्ता (तनुश्री दत्ता की बहन) का जिक्र कर वत्सल ने कहा, "हम लोग इस बार होली में साथ नहीं हैं। इशिता भी एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।"
पंखुरी अवस्थी-गौतम रोडे
अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी कहती हैं कि आमतौर पर वह मुंबई में ही होली मनाती हैं, लेकिन उनकी इस बार की होली ज्यादा दिलचस्प होगी, क्योंकि ना सिर्फ उनके पति गौतम का परिवार, बल्कि उनका परिवार भी होली मनाने के लिए मुंबई आया हुआ है। पंखुरी के मुताबिक, गौतम अब बस शगुन के तौर पर होली खेलते हैं। अपने प्रशंसकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सब पूरे दिल और हर्षोउल्लास से इस त्योहार का लुत्फ उठाएं।
सीमा पाहवा-मनोज पाहवा
अभिनेत्री सीमा पाहवा ने अपनी होली तैयारी पर कहा, "मेरी होली हमेशा घर पर होती है। मुझे अपने बच्चों के लिए पकवान बनाना बहुत अच्छा लगता है। मैं रंगों से परहेज करती हूं।" अपने पति और अभिनेता मनोज पाहवा के बारे में सीमा बोलीं, "मनोज भी मेरी तरह ही हैं। हम दोनों को मेहमानों का स्वागत करने में मजा आता है। हम होस्ट बनते हैं और मेहमानों की खातिरदारी करते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ होने वाला है।"
रतन राजपूत
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रतन राजपूत ने बताया कि वह पहली बार होली के मौके पर सफर कर रही होंगी और इस बार वह होली चंडीगढ़ में खेलेंगी क्योंकि वह अलग-अलग राज्यों की होली का लुत्फ उठाना चाहती हैं। रतन ने होली से जुड़ा अपना एक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने कहा, "एक बार मैंने होली पर ठंडाई पी ली, जो मुझे चढ़ गई। फिर मैंने बहुत तमशा किया। इसके बाद से मैंने आज तक ठंडाई हाथ नहीं लगाई।"
परितोष त्रिपाठी
अभिनेता और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी की शादी के बाद यह पहली होली होगी। उन्होंने कहा, "यह पर्व बहुत सुंदर है। इस मौके पर दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। अपनी पत्नी मीना के साथ होली का जश्न मनाने को मैं बेहद उत्साहित हूं।" परितोष कहते हैं, "होली के मौके पर मेरे यहां संगीतमय माहौल होता है। इस इस बार भी इंडस्ट्री से कई दोस्त मेरी होली पार्टी में आने वाले हैं और मीना होली को लेकर मुझसे ज्यादा उत्साहित हैं।"
हेमंत पांडे और पंकज बेरी
अभिनेता हेमंत पाडे के मुताबिक, उत्तराखंड में 4-5 दिन की होली होती है, लेकिन इस बार वह मुंबई में हैं, जहां उनकी पत्नी ने 4 मार्च को उत्तराखंड की महिलाओं के लिए होली का एक खास आयोजन किया। दूसरी तरफ अभिनेता पंकज बेरी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "स्वस्थ रहें, खुश रहें, मस्त रहें और दिल से होली खेलें, लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखें।" उन्होंने बताया कि पिंजौर में वह खूब रंग उड़ाते थे, लेकिन अब वो उत्साह नहीं रहा।
सुनीता रजवार और चंदन रॉय
होली के गीत से अपनी बातचीत शुरू कर अभिनेत्री सुनीता रजवार बोलीं, "मैं होली के आसपास काम करने वाली हूं। दोस्तों के घरों में आना-जाना भी होगा। मैं प्राकृतिक रंगों से होली खेलूंगी और इस बार गाजर का हलवा बनाने वाली हूं।" दूसरी तरफ हाल ही में फिल्म 'गुलमोहर' में दिखे अभिनेता चंदन रॉय 5 साल बाद होली खेलने अपने घर बिहार गए हैं, जहां उनका दिल बसता है। वह कहते हैं कि ऐसे रंगो कि रंग कभी न उतरे।
बृजेंद्र काला
अभिनेता बृजेंद्र काला ने होली पर बात कर कहा, "मैं पैदा भले ही उत्तराखंड में हुआ, लेकिन पढ़ाई-लिखाई से लेकर थिएटर सब मथुरा में हुआ और मथुरा की होली तो देशभर में मशहूर है। बचपन में मैं 10-15 दिन पहले ही होली खेलना शुरू कर देता था।" बृजेंद्र ने आगे कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर पर एक-दूसरे के गुलाल लगाकर शालीनता से होली खेलेंगे, गुजिया का आनंद लेंगे और अपनी बिल्डिंग की होली को निहारेंगे।
परेश गणात्रा
अभिनेता परेश गणात्रा होली के मौके पर दान-पुण्य करेंगे। उन्होंने कहा, "आओ इस गरीब के जीवन में नए रंग भरें, उनकी होली खूबसूरत बनाएं।" उन्होंने न्यूजबाइट्स के पाठकों और अपने प्रशंसकों को होली की शुभकामनाएं दीं और सुरक्षित ढंग से होली खेलने की अपील की।