'दृश्यम' फेम इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने जुहू में खरीदा नया घर, देखिए तस्वीरें
'दृश्यम 2' की अभिनेत्री इशिता दत्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। उन्होंने 'दृश्यम' फ्रैंचाइजी में अजय देवगन और श्रिया सरन की बेटी का किरदार निभाकर खूब तारीफ बटोरी। अब इशिता फिर से लाइमलाइट का हिस्सा बन गई हैं। उन्होंने और उनके पति वत्सल सेठ ने जुहू में एक नया 3BHK घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने चहानेवालों के बीच साझा कीं। अब प्रशंसक और अन्य सेलेब्स लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।
2017 में हुई थी इशिता और वत्सल की शादी
बता दें, इशिता और वत्सल की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'रिश्तों के सौदागर: बाजीगर' के सेट पर हुई थी। इसी शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और इनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। फिर साल 2017 में इस कपल ने शादी कर ली। इशिता ने 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' से बॉलीवुड में कदम रखा। 18 नवंबर, 2022 को उनकी 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 235.01 करोड़ रुपये का कारोबार किया।