
#NewsBytesExclusive: 'छोरी 2' के विलेन बोले- जिस फिल्म के लिए झोंकी जान, उससे रातों-रात निकाला बाहर
क्या है खबर?
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म 'छोरी 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। ट्रेलर आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई थी।
एक ओर फिल्म की लीड हीरोइनें नुसरत भरूचा और सोहा अली खान सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं इस बार फिल्म में विलेन बने कुलदीप सरीन भी कम चर्चा में नहीं हैं।
हाल ही में कुलदीप ने फिल्म और दूसरे विषयों पर न्यूजबाइट्स के साथ खुलकर बातचीत की।
फिल्म और भूमिका
'छोरी 2' और अपने किरदार पर क्या बोले कुलदीप?
अभिनेता ने कहा, "छोरी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया, वहीं 'छोरी 2' के टीजर और ट्रेलर को भी जनता ने खूब सराहा। दूसरा भाग पहले से ज्यादा जबरदस्त है। इसे देख दर्शकों को दोगुना डर लगने वाला है। बाकी फिल्म कितनी कामयाब होती है, इसका भविष्य तो केवल दर्शकों के हाथ में है।"
कुलदीप फिल्म में विलेन बने हैं। उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें अच्छा-खासा स्क्रीन टाइम मिला है और उनका नया अवतार देश दर्शक भी हैरान रह जाएंगे।
सराहना
कुलदीप ने की नुसरत और सोहा की तारीफ
सोहा अली खान और नुसरत भरूचा संग काम करने के अनुभव पर कुलदीप बोले, "बहुत शानदार अनुभव रहा। दोनों ही अभिनेत्रियां अपने काम को लेकर समर्पित हैं। किसी में भी घमंड नाम की कोई चीज नहीं है। नुसरत और सोहा हर किसी की बहुत इज्जत करती हैं। वे जमीन से जुड़ी हुई अभिनेत्रियां हैं। इन्हीं खूबियों की वजह से दोनों अब तक इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं।"
अभिनेता ने बताया कि सोहा के साथ फिल्म में उनके ज्यादा सीन हैं।
माध्यम
"फिल्म OTT के बजाय सिनेमाघर में आती तो बात कुछ और होती"
'छोरी 2' का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर कइयों ने कहा कि फिल्म OTT के बजाय सिनेमाघर में आनी चाहिए थी।
जब कुलदीप से फिल्म की डिजिटल रिलीज पर सवाल पूछा गया तो वह बोले, "बिल्कुल मैं भी खुद यही चाहता था, क्योंकि सिनेमाघर के अंदर इस फिल्म को देखने का मजा ही कुछ और होता, लेकिन मैं एक्टर हूं और मेरा काम सिर्फ एक्टिंग करना है। फिल्म कहां रिलीज करनी है, ये निर्माता तय करता है।"
रिजेक्शन
क्या आपको कभी किसी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया?
जवाब में कुलदीप बोले, "मुझे 2 साल पहले एक बॉलीवुड फिल्म में बहुत दमदार किरदार मिला था, जिसके लिए मैंने 2-3 महीने तक कड़ी मेहनत की। ऑडिशन देने से लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने तक, सबकुछ हो गया, लेकिन ऐन मौके पर मुझे फिल्म से निकाल दिया। कहा गया कि निर्माता मेरी जगह एक बड़े स्टार को लेना चाहता है। मैं सन्न था। कई दिन तक अपने नसीब पर रोता रहा, क्योंकि मैं एक बड़ी फिल्म से हाथ धो बैठा था।"
सलाह
"बड़े नाम से फिल्में नहीं चलने वाली"
बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर कुलदीप बोले, "एक दौर था, जब बड़े नाम से फिल्में चल जाया करती थीं, लेकिन अब अच्छे-अच्छों की फिल्में पिट रही हैं। इससे साफ है कि कोई सुपरस्टार या उसका स्टारडम दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच सकता। फिल्मकारों को कंटेंट और नई कहानियों पर काम करने की जरूरत है, क्योंकि आज के दर्शक बहुत समझदार हैं। उनके पास कंटेंट देखने के कई माध्यम हैं, इसलिए जरूरी है कि निर्माता-निर्देशक और लेखक कुछ नया परोसें।"
आगामी सीरीज
अब इस सीरीज में दिखेंगे कुलदीप
कुलदीप जल्द ही वेब सीरीज 'सलाहकार' में नजर आएंगे, जो जून के पहले हफ्ते में डिज्नी+हॉटस्टार पर आने वाली है।
बता दें कि कुलदीप नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से निकले हुए एक मंझे हुए कलाकार हैं।
वह शाहरुख खान की 'डॉन' से लेकर तापसी पन्नू अभिनीत 'सांड की आंख' जैसी कई फिल्मों में दिख चुके हैं।
शेफाली शाह की 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' से लेकर 'ए सूटेबल बॉय' तक, कुलदीप कई लोकप्रिय वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं।