'द आर्चीज' का ट्रेलर: 60 के दशक की कहानी में लगा प्यार और दोस्ती का तड़का
क्या है खबर?
काफी समय से दर्शकों को फिल्म 'द आर्चीज' का इंतजार है। यह इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि इसके जरिए न सिर्फ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं, बल्कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं, वहीं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की भी यह पहली फिल्म है।
फिल्म के पोस्टर, टीजर और गाने के बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
ट्रेलर ने दिलाई 60 के दशक की याद
ट्रेलर देख ऐसा लगेगा जैसे आप 60 के दशक में चले गए हों। कलाकारों के कपड़ों से लेकर उनके हेयरस्टाइल तक को रेट्रो लुक दिया गया है।
फिल्म में सुहाना, अगस्त्य और खुशी के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है, वहीं अभिनय के मामले में अगस्त्य सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं।
इसमें दोस्तों की मस्ती से लेकर, डांस और कुछ दुखभरे पल भी हैं, जो कहानी को दिलचस्प बनाते हैं। फिल्म का संगीत सुनने में अच्छा लगता है।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स का पोस्ट
28 days till you rock n’ roll with The Archies 😍
— Netflix India (@NetflixIndia) November 9, 2023
The Archies premieres on 7 December, only on Netflix!#TheArchiesOnNetflix pic.twitter.com/DHaqmirEvk
आगाज
7 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म
'द आर्चीज' का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। इसमें आर्ची एंड्रयूज के किरदार में अगस्त्य, वेरोनिका लॉज के रूप में सुहाना खान, बेट्टी कपूर के किरदार में खुशी कपूर, जुगहेड जोन्स के रोल में मिहिर आहूजा, रेगी मेंटल के रूप में वेदांग रैना और एथेल मुग्स की भूमिका में अदिति सहगल शामिल हैं।
फिल्म की कहानी कॉमिक बुक 'द आर्चीज' के किरदार आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है।
यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
लन
जाेया ने कैसे कराई कलाकारों को तैयारी?
जोया ने बताया कि सभी 6 सितारे 'द आर्चीज' से ही अपनी शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें फिल्म की तैयारी के लिए कॉमिक्स पढ़ने से लेकर 60 के दशक के संगीत सुनने और कई वर्कशाॅप से गुजरना पड़ा।
उन्होंने कहा, "उन्होंने कॉमिक्स पढ़़ी। मैंने उन्हें उस समय की फिल्में और गाने भी दिखाए। उन्होंने एक्टिंग वर्कशॉप, डांस वर्कशॉप, सिंगिंग वर्कशॉप के साथ स्केटिंग, स्विमिंग और साइक्लिंग भी की। उन्हें कैमरे की बारीकियों के बारे में भी बताया।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जोया ने 2009 में फिल्म लक बाई चांस से बॉलीवुड में अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। वह 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'गली बॉय' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।
चर्चा
सुहाना, खुशी और अगस्त्य की दूसरी फिल्म पर भी चर्चा शुरू
सुहाना 'द आर्चीज' के बाद जाने-माने निर्देशक सुजॉय घोष की एक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके पिता भी उनके साथ नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म में शाहरुख की भूमिका उतनी बड़ी नहीं होगी।
दूसरी ओर निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' के लिए वरुण धवन के बाद अब अगस्त्य का नाम तय हो चुका है, वहीं खुशी को आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ तमिल फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में देखा जाएगा।
पोल