Page Loader
'द आर्चीज': जोया अख्तर ने ऐसे किया सुहाना-खुशी को आलोचनाओं से निपटने के लिए तैयार
जोया अख्तर ने सितारों को किया नेपोटिज्म से निपटने के लिए तैयार

'द आर्चीज': जोया अख्तर ने ऐसे किया सुहाना-खुशी को आलोचनाओं से निपटने के लिए तैयार

लेखन मेघा
Jun 21, 2023
02:29 pm

क्या है खबर?

जोया अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म 'द आर्चीज' को लकेर सुर्खियों में हैं, जिसका टीजर हाल ही में नेटफ्लिक्स के टुडुम कार्यक्रम में जारी हुआ था। जोया इस फिल्म से कई नए सितारों को लॉन्च करने जा रही हैं, जिसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी शामिल हैं। अब जोया ने बताया कि कैसे उन्होंने स्टार किड्स को नेपोटिज्म और आलोचनाओं का सामना करने के लिए तैयार किया है।

विस्तार

कोई नहीं होता सवाल करने वाला- जोया

फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में जोया से पूछा गया कि उन्होंने स्टार किड्स को आलोचना और नेपोटिज्म जैसे क्षणों के लिए कैसे तैयार किया है। इस पर उन्होंने कहा, "हम सभी बड़े होकर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। जब आप माता-पिता के साथ एक ऐसे घर में बड़े होते हैं, जिसकी आप प्रशंसा करते हैं, तो आप वो ही करते हैं जो वे करते हैं। कोई यह कहने वाला कौन होता है कि आप ऐसा नहीं कर सकते।"

विस्तार

अपना काम अच्छी तरह से करने की दी सलाह

जोया से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सभी को जनता के सामने आकर बात करने के लिए प्रशिक्षण दिया है? उन्होंने कहा, "यह आप नहीं कर सकते। आपको उस समय जैसा होता है उसी अनुसार सब करना पड़ता है।" उन्होंने कहा, "आपको वहां जाना है अपना सिर नीचे रखना है और कड़ी मेहनत करनी है। आखिर में बस यही होता है कि यदि आप अपना काम को अच्छी तरह से करते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता।"

बयान

अपने अलावा किसी को नहीं कर सकते नियंत्रित- जोया

जोया ने आगे कहा, "अपना काम करो, बस इतना ही काफी है। मैं जो मुझे करना होता है उस पर ध्यान केंद्रित करती हूं और अगर मैं इसे ईमानदारी से करती हूं तो यह अपने दर्शक खुद ढूंढ लेगी।" उन्होंने कहा, "आप अपने अलावा कुछ भी नियंत्रित नहीं कर सकते। लोग क्या कहते हैं, क्या सोचते हैं, वे आपको पसंद करते हैं या नहीं, इसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते। आप अपना काम नियंत्रित कर सकते हैं इसलिए ध्यान लगाएं।"

बयान

ऐसे कराई सभी सितारों को तैयारी

फिल्म निर्माता ने कहा कि सभी 6 सितारे 'द आर्चीज' से ही अपनी शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें फिल्म की तैयारी के लिए कॉमिक्स पढ़ने से लेकर 60 के दशक के संगीत सुनने और कई कार्यशालाओं से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा, "उन्होंने कॉमिक्स पढ़नी पड़ी। अब यह उनकी पीढ़ी नहीं है इसलिए मैंने उन्हें उस समय की फिल्में और गाने देखने भी दिए। उन्होंने एक्टिंग वर्कशॉप, डांस वर्कशॉप, सिंगिंग वर्कशॉप के साथ स्केटिंग, स्विमिंग, साइकिलिंग भी की।"

बयान

कैमरे की बारीकियों से भी कराया अवगत

जोया ने बताया कि शूटिंग शुरू से पहले सुहाना खान और खुशी कपूर सहित सभी सितारों को कैमरे की बारीकियों के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा, "हमने उन्हें कैमरे के सामने अभिनय करने से लेकर उसकी तकनीक के बारे में भी जानकारी दी। उन्हें लाइट का काम, क्लोज अप में होना, वाइड शॉट में होना, सीन की निरंतरता बनाए रखने से लेकर सेट के प्रोटोकॉल क्या होते हैं सभी के बारे में बताया गया।"

जानकारी

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'द आर्चीज' 24 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। 1960 के दशक को दिखाती फिल्म के लिए आर्ची कॉमिक्स के साथ साझेदारी हुई है। इसकी कहानी रिवरडेल के किशोरों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह जोया और रीमा कागती के प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी द्वारा निर्मित है।