
जीनत अमान ने सोशल मीडिया से बनाई थी दूरी, अब पोस्ट साझा कर बताया कारण
क्या है खबर?
जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर पुराने दिनों को याद करते हुए पोस्ट साझा करती रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं हैं।
अब जीनत ने खुद बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। साथ ही उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया है।
जीनत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
जीनत ने गिनवाए सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान
जीनत ने लिखा, 'मैंने बिना किसी योजना के सोशल मीडिया से ब्रेक लिया। शायद मैं अपना चेहरा देखकर थक गई थी। सच में मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आज की दुनिया उस समय से कितनी अलग है, जब मैंने शुरुआत की थी। मैं इंटरनेट और सोशल मीडिया द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों से खुश हूं। '
इसके ही जीनत ने सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I wait for zeenat aman's posts. The topic she chooses and her insights, articulation ,analysis ,vocabulary are awesome and worth the time and wait. pic.twitter.com/SXBt8v4Wdk
— hermit (@cosmicash_dust) May 31, 2024