Page Loader
'किसी का भाई किसी की जान' से जी स्टूडियोज ने लिया सबक, सलमान पर करेगी सख्ती?
'किसी का भाई किसी की जान' से जी स्टूडियोज ने लिया सबक (तस्वीर:इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

'किसी का भाई किसी की जान' से जी स्टूडियोज ने लिया सबक, सलमान पर करेगी सख्ती?

May 05, 2023
07:42 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' लंबे समय तक चर्चा में रहने के बाद दो हफ्ते पहले सिनेमाघरों में आई थी। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही हर तरफ फिल्म की ट्रोलिंग शुरू हो गई। समीक्षकों ने तो फिल्म को खारिज कर ही दिया, दर्शकों ने भी इसे पसंद नहीं किया। दो हफ्ते बाद फिल्म दर्शकों के लिए जूझती दिख रही है। निर्माता जी स्टूडियोज ने इससे बड़ा सबक लिया है।

फिल्म 

ऐसी थी 'किसी का भाई किसी की जान'

'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उनके साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी देखने को मिली थी। इसके अलावा फिल्म में राहुल जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में खूब एक्शन देखने को मिलता है और गानों की भरमार है। इन सबके बीच स्क्रिप्ट ही गुम हो जाती है और फिल्म मनोरंजन के स्तर पर गिर जाती है।

साझेदारी

जी स्टूजियोज के पास है भरपाई का मौका

इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने किया था। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'किसी का भाई किसी का जान' असफल होने पर भी जी स्टूडियोज को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। दरअसल, कंपनी ने सलमान खान फिल्म्स के साथ 4 साल का करार किया है। इसलिए उनके पास नुकसान की भरपाई करने का भरपूर मौका है। फिल्म की गलतियों से सीख कर जी स्टूडियोज आगे से सावधानी से कदम बढ़ाएगी।

कॉन्ट्रैक्ट 

सख्त होंगी करार की शर्तें

रिपोर्ट के अनुसार जी स्टूडियोज इन 4 सालों में अपने नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी। अगली फिल्मों के लिए करार की शर्तों को और सख्त किया जाएगा। नए करार में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्देशक और स्टारकास्ट को दोनों कंपनियों की समहति से चुना जाए। इसका सपाट मतलब यह हुआ कि आगे से जी स्टूडियोज सलमान की मनमानी की बजाय समझदारी से अपनी फिल्म पर काम करेगी।

कमी 

स्टारकास्ट ने बिगाड़ा खेल

'किसी का भाई किसी की जान' की सबसे बड़ी कमजोरी थी उसकी बड़ी स्टारकास्ट। हर दृश्य में कलाकार भरे हुए दिखते हैं, ऊपर से उनका खराब अभिनय। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर निर्माता शुरू से ही असमंजस में रहे। पहले यह फिल्म अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े के साथ शुरू हुई थी। बाद में उनकी जगह आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को लिया गया। उन्होंने भी फिल्म से किनारा कर लिया।