बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में गिरावट, जानिए पांचवें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' ने 2 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
फिल्म को समीक्षकों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'जरा हटके जरा बचके' को भरपूर प्यार मिल रहा है।
वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कारोबार किया था, लेकिन सोमवार से इसकी कमाई में गिरावट जारी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'जरा हटके जरा बचके' ने रिलीज के पांचवें दिन (मंगलवार) 3.87 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
विक्की
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'जरा हटके जरा बचके'
अब 'जरा हटके जरा बचके' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.60 करोड़ रुपये हो गया है।
'जरा हटके जरा बचके' लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। इसमें शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी हैं।
'जरा हटके जरा बचके' का निर्देशल लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण दिनेश विजान द्वारा किया गया है।
इसमें इंदौर में बसे मध्यमवर्गीय शादीशुदा जोड़े कपिल (विक्की) और सौम्या (सारा) की कहानी दिखाई जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ZaraHatkeZaraBachke is not slowing down soon… Minimal decline on Day 5 [Tue] is a clear indicator that the content has struck a chord… Eyes ₹ 37 cr+ in *Week 1* 👍🏻👍🏻👍🏻… Fri 5.49 cr, Sat 7.20 cr, Sun 9.90 cr, Mon 4.14 cr, Tue 3.87 cr. Total: ₹ 30.60 cr. #India biz.… pic.twitter.com/sjN384h75b
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2023