
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई जारी, सोमवार को ऐसा रहा फिल्म का हाल
क्या है खबर?
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'जरा हटके जरा बचके' को पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
रिलीज के 13वें दिन फिल्म 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। हालांकि, पिछले सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'जरा हटके जरा बचके' ने रिलीज के 18वें दिन (सोमवार) 1.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 69.39 करोड़ रुपये हो गया है।
आंकड़े
2 जून को रिलीज हुई थी फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' में सारा अली खान और विक्की कौशल अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी हैं।
'जरा हटके जरा बचके' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
'जरा हटके जरा बचके' एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें मध्यवर्गीय परिवार की जोड़ी सौम्या और कपिल की कहानी दिखाई गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ZaraHatkeZaraBachke is all set to cross ₹ 70 cr today [third Tue]… [Week 3] Fri 1.08 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.34 cr, Mon 1.08 cr. Total: ₹ 69.39 cr. #India biz. #ZHZB #Boxoffice pic.twitter.com/egU8aM0ciL
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 20, 2023