जाकिर हुसैन को नहीं थी अपने लंबे बाल कटवाने की अनुमति, जानिए किसने लगाई थी रोक
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह 1980 का दशक था, जब जाकिर चाय के एक विज्ञापन में "वाह ताज" बोलकर घर-घर में मशहूर हो गए। इस विज्ञापन में उन्हें तबला बजाते और अपने लंबे बाल हिलाते हुए देखा गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाकिर को चाय ब्रांड के साथ एक अनुबंध के कारण बाल नहीं कटवाने दिए गए थे?
जाकिर ने मजाकिया अंदाज में किया था खुलासा
जाकिर को चाय ब्रांड के साथ अपने अनुबंध के हिस्से के रूप में अपने लंबे बाल नहीं कटवाने दिए गए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका मजाकिया अंदाज में खुलासा किया और कहा था, "मैं 30 सेकंड में अपने संगीत कौशल का प्रदर्शन नहीं कर सकता था, लेकिन मैं अपने बालों को हिला सकता था। मैं अभी भी उनका ब्रैंड अम्बेस्डर हूं और मुझे अपने बाल कटवाने की अनुमति नहीं है। भले ही वे झड़ रहे हों।"
एक समय बाल कटवाने का खर्चा नहीं उठा सकते थे जाकिर
जाकिर को लंबे बाल पसंद नहीं थे, लेकिन उन्हें मजबूरन अपने बाल बढ़ाने पड़े। एक समय जाकिर ने कहा था, "जब मैं पहली बार अमेरिका गया था तो मेरे बाल छोटे थे और धीरे-धीरे यह बढ़ने लगे, लेकिन मैं वहां बाल कटवाने का खर्च नहीं उठा सकता था। इसलिए मैंने अपने बाल बढ़ा लिए।" बता दें, जाकिर का निधन फेफड़ों को प्रभावित करने वाली एक गंभीर बीमारी से हुआ है।