दिवंगत जाकिर हुसैन की पत्नी एंटोनिया मिनेकोला कौन हैं? तबला वादक के परिवार से मिलिए
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले लंबे समय से उम्र संबधित बीमारियों से जूझ रहे थे और बीती रात अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। जाकिर के परिवार में उनकी एंटोनिया मिनेकोला पत्नी और दो बेटियां हैं। आइए हम आपको उनके परिवार के सदस्यों से मिलवाते हैं।
कथक डांसर हैं जाकिर की पत्नी
जाकिर की पत्नी एंटोनिया मिनेकोला एक कथक डांसर हैं। वह इतालवी-अमेरिकी हैं और वह 70 के दशक में कैलिफोर्निया में जाकिर से मिली थी। एंटोनिया एक अध्यापिका और मैनेजर भी रही हैं। एक साक्षात्कार में जाकिर ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने एंटोनिया से अपने परिवार को बिना बताए शादी की थी, लेकिन बाद में जब उनके परिवार को जाकिर की शादी के बार में पता चला तो उन्होंने रीति रिवाज से शादी रचाई।
जाकिर और एंटोनिया की हैं दो बेटियां
जाकिर और एंटोनिया की दो बेटियां अनीसा कुरेशी और इसाबेला कुरेशी हैं। उनकी बड़ी बेटी अनीसा ने स्नातक किया है और फिलहाल वह एक फिल्म निर्माता हैं। उन्हें '3:10 टू युमा' (2007), 'मिस्टर वुडकुक' (2007) और 'जस्ट लाइक हेवन' (2005) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। जाकिर की छोटी बेटी इसाबेला वर्तमान मैनहट्टन में नृत्य का अध्ययन कर रही हैं। इसके अलावा वह अपनी आगे की पढ़ाई भी कर रही हैं।