Page Loader
जहीर इकबाल ने शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा को उपहार में दी चमचमाती गाड़ी, जानिए कीमत 
जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा को दिया खास तोहफा (तस्वीर: इंस्टा/@aslisona)

जहीर इकबाल ने शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा को उपहार में दी चमचमाती गाड़ी, जानिए कीमत 

Jun 25, 2024
06:46 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता जहीर इकबाल आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं। 7 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों ने धर्म की दीवार तोड़ 23 जून को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी का पंजीकरण कराया है। ससुराल पहुंचकर सोनाक्षी को अपने पति जहीर से खास तोहफा मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहीर ने सोनाक्षी को चमचमाती BMW i7 इलैक्ट्रिक गाड़ी उपहार में दी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

सोनाक्षी

कीमत है 2 करोड़ रुपये

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी की इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये है। सोनाक्षी और जहीर को हाल ही में इस गाड़ी में सफर करते हुए देखा गया था, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोनाक्षी के पार कई लग्जरी गाड़ियां हैं। अभिनेत्री के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज S क्लास (कीमत 1.42 करोड़ रुपये), BMW 6 सीरीज (75 लाख रुपये) और BMW i8 (3.30 करोड़ रुपये) जैसी कारें शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो