Page Loader
जहीर इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी सिन्हा संग साझा की पुरानी तस्वीर, लिखा खास नोट
जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा संग साझा की पुरानी तस्वीर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aslisona)

जहीर इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी सिन्हा संग साझा की पुरानी तस्वीर, लिखा खास नोट

Jul 08, 2024
05:32 pm

क्या है खबर?

सोनाक्षी सिन्हा ने इस साल 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड-अभिनेता जहीर इकबाल से शादी रचाई है। अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले सोनाक्षी और जहीर ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' के तहत अपनी शादी को पंजीकृत कराया है। 7 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं। अब जहीर ने पुरानी यादों का पिटारा खोला है। उन्होंने सोनाक्षी संग अपनी 7 साल पुरानी एक तस्वीर साझा की है।

नोच

सोनाक्षी ने लिखा- अभी भी एक-दूसरे के प्यार में हैं

जहीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी के साथ 2017 की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। जहीर की गर्दन पर हाथ रखे हुए सोनाक्षी चेहरे पर मुस्कान के साथ उन्हें प्यार से देख रही हैं। जहीर ने लिखा, 'यह दिन। यह पल। यह एहसास। मुझे पता था कि यह हमेशा के लिए है। #2017।' जहीर के इस पोस्ट पर सोनाक्षी ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'मेरी जान!!! अभी भी एक-दूसरे के प्यार में हैं... यह कभी बंद न हो।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर