'पठान' की टिकट की कीमतों में कटौती, अब 200 रुपये में देखें फिल्म
25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है। इस कामयाबी को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने अब इस फिल्म की टिकट की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि शनिवार और रविवार को PVR, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मूवीटाइम और अन्य सिनेमाघरों में 'पठान' की टिकट की कीमत 200 रुपये होगी। इससे पहले भी 110 रुपये में टिकटें बेचीं गई थीं।
क्या 'पठान' को टक्कर दे पाएगी 'शहजादा'?
'पठान' रिलीज के बाद से ही तूफान की रफ्तार से कमाई करते हुए अब तक दर्जनों रिकॉर्ड बना चुकी है। शाहरुख की 'पठान' ने दुनियाभर में 963 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। जल्द ही यह 1,000 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। सिर्फ भारत में 'पठान' ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब देखना होगा कि क्या कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा', शाहरुख की 'पठान' की रफ्तार को धीमा कर पाएगी?