
YRF ने 17 फरवरी को किया 'पठान दिवस' का ऐलान, 110 रुपये होगी टिकट की कीमत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
ऐसे में अब 17 फरवरी को YRF ने 'पठान दिवस' का आयोजन किया है, जिसमें भारत की शीर्ष सिनेमाघर 'पठान दिवस' के रूप में मनाने के लिए एक साथ आए हैं।
YRF ने फैसला किया है कि 17 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में 'पठान' की टिकट की कीमत 110 रुपये होगी, जिसमें PVR, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मूवीटाइम और अन्य सिनेमाघर शामिल हैं।
शाहरुख
'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'पठान' की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।
शाहरुख की 'पठान' ने दुनियाभर में 963 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। जल्द ही यह 1,000 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है।
सिर्फ भारत में 'पठान' ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें, 'पठान' ऐसी पहली भारतीय फिल्म है, जिसे 100 से ज्यादा देशों में एक साथ रिलीज किया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
YRF ORGANISES ‘PATHAAN DAY’… With #Pathaan hitting ₹ 500 cr mark [*combined biz*: #Hindi + #Tamil + #Telugu] - #YRF decides to organise #PathaanDay on 17 Feb 2023… Tickets at #PVR, #INOX, #Cinepolis at ₹ 110 [all shows]… OFFICIAL POSTER…#SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham pic.twitter.com/tlIcgqwpge
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2023