एल्विश यादव ने कबूली पार्टी में सांपों का जहर मंगाने की बात- रिपोर्ट
यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में हैं। उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में वह नोएडा पुलिस के घेरे में हैं। पुलिस की हिरासत में आने से पहले तक एल्विश खुद पर लगे आरोपों को झूठा बता रहे थे, लेकिन अब आखिरकार उन्होंने यह कबूल कर लिया है कि वह रेव पार्टियों के लिए सांपों का जहर मंगवाते थे।
हां मैंने जहर मंगवाया- एल्विश
पुलिस के मुताबिक, एल्विश ने पूछताछ में कबूला है कि वह गिरफ्तार हुए आरोपियों से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुके थे और उनकी उनसे जान-पहचान थी। वह उनके संपर्क में था। उसने कहा, "हां मैंने जहर मंगवाया।" नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 NDPS एक्ट लगाया है। ये एक्ट तब लगाया जाता है, जब कोई ड्रग्स से जुड़ी साजिश में शामिल हो, जैसे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के मामले। इस एक्ट में आसानी से जमानत नहीं मिलती है।
आरोप साबित हो गया तो कपड़े खोलकर नाचूंगा- एल्विश
रेव पार्टी में शामिल होने के आरोपों के बाद एल्विश ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि वह नोएडा की रेव पार्टी में नहीं थे। वह मुंबई में थे। हो सकता है मुंबई में कोई नोएडा हो। एल्विश ने यह भी कहा था कि अगर नोएडा पुलिस ने आरोप साबित कर दिया तो वह कपड़े खोलकर नाचेगा। 3 नवंबर को एल्विश पर मामला दर्ज कराया गया था और बीते 17 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया गया।
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में एल्विश
एल्विश को फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसने पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सांपों का जहर मुहैया कराया था। फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी पुष्टि की थी। तब एल्विश और 6 अन्य लोगों पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और IPC की धारा 129(A) के तहत केस दर्ज किया गया था। एल्विश से पहले भी पूछताछ हुई है, लेकिन पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार नहीं किया था।
मेनका गांधी ने की थी गिरफ्तारी की मांग
भाजपा सांसद मेनका गांधी ने पुलिस को बताया था कि एल्विश दिल्ली और नोएडा के फार्म हाउस में वीडियो शूट कराते हैं और वहां रेव पार्टी होती है। उन्होंने तुरंत एल्विश की गिरफ्तारी की मांग की थी। पिछले साल नवंबर में नोएडा से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास 25ml सांपों का जहर मिला था। उन्होंने खुलासा किया था कि एल्विश की पार्टियों में भी जहर से बने ड्रग्स का इस्तेमाल होता है।