
एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
क्या है खबर?
यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव गिरफ्तारी के बाद से लगातार चर्चा में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने उन्हें आज यानी 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। सांपों के जहर से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एल्विश पर NDPS एक्ट भी लगाया। इस बाबत उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।
सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक, उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामला
बीते साल दर्ज हुआ था मामला
आमतौर पर सांप के जहर के लिए NDPS एक्ट नहीं लगाया जाता, लेकिन यह एल्विश से मिले साक्ष्यों के आधार पर लगाया गया है, यानी रेव पार्टी में सांप के जहर के अलावा कोई और प्रतिबंधित ड्रग्स भी पुलिस को मिला है।
बीते साल नवंबर में जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी करवाने के आरोप में एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल से 9 जिंदा सांप बरामद किए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
NDPS यानी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट का इस्तेमाल नशीले पदार्थ बनाने, खरीदने-बेचने और सेवन करने वालों के खिलाफ किया जाता है। इसके तहत 10 से 20 साल की जेल की सजा और 1 से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
धाराएं
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था मामला
भाजपा सांसद मेनका गांधी की ओर से संचालित संस्था PFA के एक अधिकारी ने पुलिस को बताया था कि एल्विश दिल्ली और नोएडा के फार्म हाउस में वीडियो शूट कराते हैं और वहां रेव पार्टी होती है, जिसमें विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता है।
एल्विश समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और IPC की धारा 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। एल्विश की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे।
ट्विटर पोस्ट
एल्विश को अपने साथ ले जाती पुलिस
पूछताछ के बाद YouTuber एल्विश यादव गिरफ्तार, NOIDA पुलिस का एक्शन...देखिए LIVE
— Zee News (@ZeeNews) March 17, 2024
▶️एल्विश की गिरफ्तारी पर बड़ी अपडेट #ElvishYadav #ElvishYadavArrested #NoidaPolice #UttarPradesh | #ZeeNews @priyasi90 https://t.co/JzXLJq5kYp
इनकार
एल्विश ने खुद पर लगे आरोपों से झाड़ा था पल्ला
एल्विश ने मामले सामने आने के बाद अपना एक वीडियो जारी कर उन पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था।
उनका कहना था कि इन आरोपों में 1 प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है। इस मामले से उनका कोई लेना-देना ही नहीं।
उन्होंने कहा था कि ऐसे आरोप लगाकर उनका नाम खराब किया जा रहा है। हालांकि, वह पूछताछ में पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
इसके बाद पुलिस ने एल्विश को नवंबर में समन भी भेजा था।
प्रसिद्धि
'बिग बॉस OTT' ने बनाया एल्विश को स्टार
एल्विश 26 साल के हैं। वह हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं और यूट्यूबर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं।
यूट्यूब पर एल्विश के 3 अलग-अलग चैनल हैं और हर चैनल पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश हर महीने यूट्यूब से करीब 8 से 10 लाख रुपये कमाते हैं। उनके कई दूसरे बिजनेस भी हैं।
हालांकि, 'बिग बॉस OTT 2' की ट्रॉफी जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ था।