
रेव पार्टी मामला: नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए एल्विश यादव, 3 घंटे तक चली पूछताछ
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और रेव पार्टियां आयोजित करवाने का आरोप लगा है।
इस मामले में नोएडा पुलिस ने 7 नवंबर को एल्विश को समन भेजा था, जिसके बाद यूट्यूबर बीती रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए, जहां उनसे रेव पार्टी मामले में 3 घंटे तक पूछताछ हुई।
इस दौरान सांपों का जहर तस्करी करने के मामले में कई सवाल पूछे गए।
रेव पार्टी मामला
एल्विश यादव को फिर बुलाया गया
रेव पार्टी मामले में एल्विश से एक बार फिर पूछताछ की जाएगी, उन्हें फिर से बुलाया गया है। इस खबर की पुष्टि खुद नोएडा के DCP हरीश चंदर ने की है।
गिरफ्तार आरोपी राहुल के रिमांड मिलने के बाद पुलिस एल्विश को उनके सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है।
ANI के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "एल्विश यादव सांप के जहर मामले में देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उन्हें दोबारा बुलाया है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Uttar Pradesh | YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav appeared before the Noida police late at night in connection with the snake venom case. Police have called him again: DCP Noida Harish Chander
— ANI (@ANI) November 8, 2023
मामला
क्या है पूरा मामला?
नोएडा पुलिस ने 4 नवंबर को सेक्टर 49 में छापेमारी कर 9 जिंदा सांप बरामद किए थे, जिनमें से 5 कोबरा थे।
इसके साथ ही पुलिस को सांपों का जहर भी मिला था।
पुलिस ने घटनास्थल से 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया था, जिसमें से राहुल ने पूछताछ में एल्विश का नाम लिया था और यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एल्विश पर विदेशी लड़कियों को बुलाने का आरोप भी है।