Page Loader
'यो यो हनी सिंह: फेमस' की रिलीज तारीख का ऐलान, ट्रेलर भी आया सामने
'यो यो हनी सिंह: फेमस' की रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@SumitkadeI)

'यो यो हनी सिंह: फेमस' की रिलीज तारीख का ऐलान, ट्रेलर भी आया सामने

Dec 10, 2024
01:03 pm

क्या है खबर?

जाने-माने रैपर यो यो हनी सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'यो यो हनी सिंह: फेमस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को बनाने का बीड़ा ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने उठाया है। अब निर्माताओं ने 'यो यो हनी सिंह: फेमस' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें हनी की निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से देखने को मिल रहे हैं।

डॉक्यूमेंट्री

पर्दे पर देख सकेंगे हनी सिंह की जिंदगी 

ट्रेलर में हनी सिंह के दोस्तों और साथी कलाकारों के साथ की गई खास बातचीत शामिल की गई है। 'यो यो हनी सिंह: फेमस' की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है। यह डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। गुनीत की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए दर्शक हनी सिंह की पेशेवर और निजी जिंदगी से रूबरू हो सकेंगे। उनकी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है, जिसे अब पर्दे पर देखा जा सकेगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट