अगली खबर

'ये है मोहब्बतें' की रूही ने 15 साल की उम्र में खरीदा आलीशान घर, देखिए तस्वीरें
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 02, 2023
11:29 am
क्या है खबर?
टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में रूही का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन ने महज 15 साल की उम्र में अपना घर खरीद लिया है।
अभिनेत्री ने अपने चाहनेवालों के साथ यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की।
रुहानिका ने अपने नए घर की तस्वीरों के साथ एक लंबो-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है और बताया कि उनका घर खरीदने का सपना कैसे पूरा हुआ।
आलीशान घर की मालकिन बनने के बाद रुहानिका काफी खुश हैं।
रुहानिका
'ये है मोहब्बतें' से मिली पहचान
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रुहानिका ने बताया कि वह अपनी मां की वजह से घर खरीद पाई हैं और उनके लिए यह सिर्फ शुरुआत है। वह इससे भी बड़े सपने देख रही हैं और कड़ी मेहनत से जल्द पूरा करेंगी।
बता दें, रुहानिका ने 2012 में शो 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, रुहानिका को पहचान पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' से मिली।