अलविदा 2022: 'पठान' से पहले इस साल इन विवादों की चपेट में रही फिल्म इंडस्ट्री
क्या है खबर?
साल 2022 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले साल की पहली बड़ी फिल्म 'पठान' इन दिनों विवादों में है।
देखा जाए तो यह पूरा साल ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए विवादों भरा रहा।
कभी किसी कलाकार को लेकर तो कभी किसी फिल्म को लेकर; कभी किसी बयान को लेकर तो कभी किसी गाने को लेकर, कोई न कोई मुद्दा गरमाया ही रहा।
आइए, नजर डालते हैं साल के चर्चित विवादों पर।
#1
रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट
इस साल अगस्त में रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी।
रणवीर ने एक मैगजीन के लिए यह फोटोशूट कराया था।
देखते ही देखते रणवीर इस फोटोशूट के लिए विवादों में घिर गए थे।
एक तरफ कई लोग रणवीर के इस बोल्ड फैसले के लिए उनकी तारीफ कर रहे थे, वहीं कई लोगों ने उनकी तस्वीरों पर आपत्ति जताई।
इसके लिए रणवीर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी।
#2
जैकलीन फर्नांडिस पर ED की तलवार
इस साल जैकलीन फर्नांडिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तलवार लगातार लटकती रही।
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ED ने जैकलीन को आरोपी बनाया था। जैकलीन पर उससे महंगे तोहफे लेने का आरोप था।
ED ने उन पर सबूत मिटाने और देश छोड़कर भागने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया।
हाल ही में मामले में नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।
#3
हिंदी बनाम साउथ विवाद
इस साल फिल्म इंडस्ट्री पर हिंदी बनाम दक्षिण भारतीय फिल्मों पर भी विवाद छाया रहा और इसे लेकर कलाकार तरह-तरह के बयान देते रहे।
इसकी शुरुआत किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच बयानबाजी से हुई थी।
सुदीप ने अपने बयान में कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। इसके जवाब में अजय ने ट्वीट किया कि अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो दक्षिण की फिल्में हिंदी में क्यों डब होती हैं।
#4
बॉयकॉट ट्रेंड
यूं तो 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से दर्शक बॉलीवुड के बॉयकॉट की बात कर रहे हैं लेकिन इस साल इसका असर कुछ ज्यादा ही रहा।
पूरे साल किसी न किसी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड होता रहा।
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुई।
इसके बाद 'लाइगर', 'ब्रह्मास्त्र', 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्में भी इस लहर के लपेटे में आ गईं।
#5
फाल्गुनी पाठक बनाम नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के क्लासिक गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमेक बनाया तो गाने के प्रशंसकों के साथ खुद फाल्गुनी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की।
लोगों ने सवाल किया कि नेहा पुराने गानों को क्यों बर्बाद कर रही हैं। फाल्गुनी ने कहा कि अगर उनके पास गाने के राइट्स होते तो वह जरूर नेहा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करतीं।
जवाब में नेहा ने कहा कि वह जो कुछ भी हैं अपनी प्रतिभा के दम पर हैं।