अलविदा 2024: 'चंदू चैंपियन' से 'मैदान' तक, इस साल ये बायोपिक फिल्में हुईं रिलीज
बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का चलन काफी पुराना है और दर्शक भी पर्दे पर सच्ची कहानियां देखने पसंद रहते हैं। ऐसे में हर साल कई बायोपिक फिल्में पर्दे पर दस्तक देती हैं। इस साल भी कई सारी बेहतरीन बायोपिक फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आइए इस साल के खत्म होने से पहले 2024 में रिलीज हुई सभी बायोपिक फिल्मों पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर किसका प्रदर्शन कैसा रहा।
'चंदू चैंपियन'
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म में कार्तिक की अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। कबीर खान ने फिल्म का निर्देशन किया था। 70 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'चंदू चैंपियन' ने बॉक्स ऑफिस पर 62.95 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'मैं अटल हूं'
पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' ने 19 जनवरी को सिनेमाघरों का रुख किया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि इसका बजट करीब 20 करोड़ रुपये था। फिल्म के निर्देशक रवि जाधव थे। इस फिल्म में पंकज ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को पर्दे पर उतारा था। 'मैं अटल हूं' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
'मैदान'
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 52.29 करोड़ रुपये कमाए। अमित शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया था। बता दें 'मैदान' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
अमर सिंह चमकीला
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ जहां चमकीला की भूमिका में दिखे थे, वहीं अमरजोत कौर की भूमिका में परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं। दोनों की अदाकारी ने दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक का दिल जीता था। यह फिल्म प्रभावशाली संगीत और विवादास्पद जीवन के लिए पहचाने जाने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।
'श्रीकांत'
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' को इस साल 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। राजकुमार ने फिल्म में दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला बन अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'श्रीकांत' में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'स्वतंत्र वीर सावरकर'
सूची में आखिरी नाम रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का है, जो 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए अभिनेता ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारा। फिल्म में रणदीप न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, बल्कि इससे उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस पर यह 23.99 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।