
अलविदा 2022: बाबिल खान से पलक तिवारी तक, इस साल इन स्टारकिड्स ने किया बॉलीवुड डेब्यू
क्या है खबर?
नेपोटिज्म और बॉलीवुड का गहरा नाता है।
हर साल कोई न कोई स्टारकिड बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखता है।
ऐसा ही इस साल भी हुआ। 2022 में कई स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी से लेकर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का नाम शामिल है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल फिल्मी दुनिया में कदम रखा।
#1
बाबिल खान
दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान केवल अपनी प्रतिभा के दम पर इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।
हाल ही में उनकी और अदाकारा तृप्ति डिमरी की फिल्म 'कला' रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है।
बता दें, बाबिक के खाते में वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' है।
इसके अलावा बाबिल शूजित सरकार की 'उमेश क्रॉनिकल्स' का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।
#2
पलक तिवारी
अदाकार श्वेता की बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री में ही नहीं, दर्शकों के बीच भी एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं।
उन्होंने हार्डी संधू का सुपरहिट गाना 'बिजली बिजली' से डेब्यू किया और अचानक इस ग्लैमर वर्ल्ड में छा गईं।
पलक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं।
फिलहाल पलक अपनी फिल्म 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
#3
शनाया कपूर
संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं।
वह पिछले लंबे वक्त से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
शनाया को निर्माता-निर्देशक करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं और वह जल्द 'बेधड़क' में अपनी अदाकारी का जादू चलाती नजर आएंगी।
हालांकि, इससे पहले शनाया नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स -2' में दिखाई दे चुकी हैं। इस सीरीज में वह अनन्या पांडे के साथ नजर आई थीं।
#4
खुशाली कुमार
दिवंगत म्यूजिक प्रोड्यूसर गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार ने भी इसी साल फिल्म 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म ने सिंतबर में सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
'धोखा' में खुशाली ने माधवन की पत्नी सांची सिन्हा का रोल निभाया है।
इससे पहले वह 'मैनू इश्क दा लगया रोग', 'मेरे पापा' और 'एक याद पुरानी' जैसे गानों में नजर आ चुकी हैं।
#5
सुहाना खान
रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की 22 वर्षीय बेटी सुहाना खान भी अगले साल 2023 में बॉलीवुड में अपना कदम रखेंगी।
वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपनी नई शुरुआत करने जा रही हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान जोया संभालेंगी।
रीमा कागती और जोया मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।
बता दें, फिल्म की कहानी टीनेज पर आधारित है, जो कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।