यश की 'टॉक्सिक' 1950 से 1970 के दशक पर होगी आधारित, बेंगलुरु में भव्य सैट तैयार
यश पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान गीतू मोहनदास ने संभाली है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म और उसके सेट को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टॉक्सिक' की कहानी 1950 और 1970 के दशक के बीच आधारित होगी। फिल्म का सेट बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बनाया गया है।
बेंगलुरु में बनाया गया सेट
रिपोर्ट की मानें तो बेंगलुरु में बनाया गया फिल्म का आलीशान सेट उस दौर को काफी प्रमाणिकता के साथ दिखाता है। इसमें काफी बारीकी से काम किया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा। 'टॉक्सिक' को ड्रग माफिया पर आधारित एक एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म में नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और श्रुति हासन जैसी अभिनेत्री भी दिखाई देंगी। 'टॉक्सिक' इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
करीना कपूर भी होंगी फिल्म का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टॉक्सिक' में यश का एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। अफवाहों का बाजार गर्म है कि यश के साथ 'टॉक्सिक' में करीना कपूर काम करती नजर आ सकती हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले करीना की टीम ने इन खबरों को अफवाह बताया था। ऐसी चर्चा है कि साई पल्लवी और शाहरुख खान इस फिल्म में मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।